राधाकिशन दमानी का नाम रातों रात ख़बरों की सुर्खियों में छा गया है। राधाकिशन दमानी अनिल अंबानी को पीछे छोड़ देश के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अकेले अनिल अंबानी ही नहीं, राधाकिशन दमानी ने संपत्ति के मामले में अनिल अग्रवाल, गोदरेज परिवार और राहुल बजाज से भी आगे निकल गए हैं।
राधाकिशन दमानी की संपत्ति में यह बढ़त एकाएक हुई है उनकी कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट की शेयर बाज़ार में शानदार लिस्टिंग से। एवेन्यू सुपरमार्ट, डी-मार्ट रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी है। मंगलवार को शेयर बाज़ार में एवेन्यू सुपरमार्ट की शानदार लिस्टिंग हुई और यह 100 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।
लोकसभा में फाइनेंस बिल हुआ पास, वित्त मंत्री बोले- 2 साल में कर राजस्व में हुआ उछाल
डीमार्ट का शेयर 604 रुपये पर लिस्ट हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस 299 रखा गया था। पिछले 13 साल में किसी कंपनी की शेयर बाज़ार में इतनी ज़बरदस्त लिस्टिंग नहीं हुई थी।
1 दिन में कंपनी के निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया और कंपनी का मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपये हो गया था।
लिस्टिंग के बाद मंगलवार को इंट्राडे के अंदर शेयर 650 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। हालांकि बुधवार को ट्रेडिंग सेशन में एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई और एनएसई पर कंपनी का शेयर करीब आधा प्रतिशत के पास 638.55 पर बंद हुआ।
मनोरंजन की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau