एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को केवाईसी (नो योर कस्टमर) नियमों का उल्लंघन करने पर एयरटेल पेमेंट बैंक लि. पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना

एयरटेल पेमेंट्स बैक

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को केवाईसी (नो योर कस्टमर) नियमों का उल्लंघन करने पर एयरटेल पेमेंट बैंक लि. पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। 

बयान में कहा गया, 'भारतीय रिजर्व बैंक ने एयरटेल पेमेंट्स बैक लि. पर 'भुगतान बैंकों के लिए परिचालन दिशा निर्देश' और केवाईसी नियमों के उल्लंघन पर 5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।'

शीर्ष बैंक ने कहा कि यह जुर्माना नियामक अनुपालन में कमी पर आधारित है और बैंक का अपने ग्राहकों से किसी प्रकार के भुगतान और अनुबंध के संबंध में यह निर्णय नहीं है।

आरबीआई ने आगे कहा कि शिकायतों और मीडिया रिपोर्टों से इस उल्लंघन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बैंक से जवाब-तलब किया गया। बैंक द्वारा दी गई सफाई पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सशर्त इच्छामृत्यु के फ़ैसले से नाराज़ है यह दंपत्ति, अरुणा शानबाग को भी नहीं मिली थी इजाज़त

Source : IANS

RBI monetary penalty Airtel Payments Bank
Advertisment
Advertisment
Advertisment