Advertisment

RBI Monetary Policy June 2023: RBI का गिफ्ट, नहीं बढ़ेगी आपकी EMI

RBI Monetary Policy June 2023: RBI की मौद्रिक नीति की जून में हुई तीन दिवसीय बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है, जिससे कि लोगों पर ईएमआई की भार नहीं बढ़ेगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
RBI

RBI Monetary Policy June 2023( Photo Credit : ANI)

Advertisment

RBI Monetary Policy June 2023: देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने देशवासियों को राहतभरी खबर दी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है. जिससे साफ हो गया है कि रेपो रेट फिलहाल 6.5 प्रतिशत ही बनी रहेगी. आपको बता दें कि आरबीआई ने आज यानी गुरुवार को नई मौद्रिक नीति की घोषणा कर दी है. मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 से 8 जून तक चली, जिसमें रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया गया. 

क्राइम न्यूज़ Mumbai: प्रेमिका की हत्या, शव के आरी से किए टुकड़े और फिर प्रेशर कुकर में उबाला

मौद्रिक नीति समिति में दो मुद्दों पर काफी मंथन चला

जानकारी के अनुसार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में वाली मौद्रिक नीति समिति में दो मुद्दों पर काफी मंथन चला. इनमें से पहला महंगाई का कंट्रोल करना और दूसरा वैश्विक परिस्थितियों से पार पाना. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि समिति की बैठक में में देश की इकोनॉमी को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जिनमें से देश की अर्थव्यवस्था में जारी रिकवरी को बरकरार रखना और रेपो रेट में कोई छेड़छाड़ न करना शामिल है. 

बाज़ार Petrol Diesel Prices: यूपी और पंजाब में गिरे तेल के भाव, इन राज्यों में बढ़ गई कीमतें

ईएमआई भरने वालों पर भार नहीं बढ़ेगा

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की इस दूसरी तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक में नीतिगत दरों को स्थिर रखा गया है. पिछले बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि इससे ईएमआई भरने वालों पर भार नहीं बढ़ेगा. आपको बता दें कि 2022 के बाद से शिखर छू रही महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट को लगातार बढ़ाया था.

मौद्रिक नीति की बैठक से निकली ये बातें- 

  • अप्रैल-जून में इन्फ्लेशन रेट 4 प्रतिशत के ऊपर ही रहेगी
  •  पिछले अनुमान के विपरीत महंगाई को 5.1 फीसदी से घटाकर 4.6 प्रतिशत किया गया
  •  जुलाई-सितंबर 2023 के लिए इन्फ्लेशन रेट का टारगेट 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया गया 
  • जनवरी-मार्च 2024 के लिए यह महंगाई का अनुमान 5.9 से घटाकर 5.7 प्रतिशत किया गया

Source : News Nation Bureau

RBI Monetary Policy LIVE Updates RBI Monetary Policy Meeting RBI Monetary Policy Meeting Update RBI Monetary Policy Meeting Latest Update RBI Governor RBI Monetary Policy June 2023 RBI Monetary Policy 2023 RBI Monetary Policy Meeting Live RBI Governor Sha
Advertisment
Advertisment
Advertisment