Advertisment

किसी भी एटीएम से कितनी भी बार निकालें पैसे, 30 दिसंबर तक नहीं कटेगा सरचार्ज

लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक बड़ी छूट दी है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
किसी भी एटीएम से कितनी भी बार निकालें पैसे, 30 दिसंबर तक नहीं कटेगा सरचार्ज

(Photo Souce- Getty Images)

लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक बड़ी छूट दी है। आरबीआई ने एटीएम में लगने वाले सरचार्ज को हटा दिया है। यानि अब आप अपने बैंक या दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालेंगे तो सरचार्ज नहीं कटेगा।

Advertisment

6 मेट्रों शहरों- मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 ट्रॉन्जेक्शन्स की लिमिट है। वहीं गैर-मेट्रों शहरों में दूसरे बैंकों से पैसे निकालने की लिमिट 5 बार की है।

Advertisment

स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्या ने कहा कि भीड़ खत्म होने के बाद एटीएम से 100 रुपये के अलावा 20 और 50 रुपये के नोट भी ग्राहकों को मिलेंगे।

ATM charges sbi
Advertisment
Advertisment