Advertisment

कर्ज में कटौती की घोषणा बाद R-Com के शेयर में तेज़ी, 33 फीसदी की आई उछाल

कर्ज में कटौती के बाद बुधवार को फिर चढ़ा आरकॉम का शेयर, 33 फीसदी बढ़कर बंद।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
कर्ज में कटौती की घोषणा बाद R-Com के शेयर में तेज़ी, 33 फीसदी की आई उछाल

अनिल अंबानी (फाइल फोेटो)

Advertisment

रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की ओर से कंपनी के कर्ज को 25,000 करोड़ रुपये से घटाकर 6,000 रुपये करने की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को भी रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के शेयरों तेजी का रुख बना रहा।

दोपहर करीब 1.40 बजे आरकॉम के स्टॉक में 34.97 फीसदी के साथ 28.79 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार चल रहा था। 

इससे पहले मंगलवार को आरकॉम के शेयर 30 फीसदी तेजी के साथ 21.33 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे और दिनभर के कारोबार के दौरान 40 फीसदी तक चढ़ गए थे।दरअसल मंगलवार को अंबानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कंपनी की ओर से आरकॉम के कर्ज का पुनर्गठन करने की पूरी योजना है।

नवंबर में जीएसटी राजस्व में गिरावट, 80 हज़ार करोड़ रुपये ही रहा कलेक्शन

अंबानी ने बताया कि लेखा पुस्तिका के अनुसार, अक्टूबर 2017 में आरकॉम पर 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज था।

रिलायंस समूह के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी जनवरी-मार्च 2018 में सभी प्रकार के लेन-देन बंद कर देगी। उन्होंने बताया कि लेनदार व बैंकर्स के बीच कुल शून्य हानि के साथ पुनर्मुद्रीकरण के जरिए कर्ज को नए रूप में बदला जाएगा।

एक सवाल के जवाब में अंबानी ने कहा कि आरकॉम के लिए कर्ज की अदायगी महज व्यावसायिक कार्य नहीं है, बल्कि नैतिक रूप से जरूरी है।

यह भी पढ़ें: केरल: मलयाली अभिनेता फहद फाजिल को टैक्स चोरी मामले में मिली जमानत

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Anil Ambani Reliance Communications RCOM
Advertisment
Advertisment