रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से तमिलनाडु में एनएच-45सी के विक्कारावांडी से सेथीयाहोपू खंड के निर्माण का ठेका मिला है जिसकी लागत 711 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम (फेस-4) के भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम के अधीन है।' यह परियोजना 24 महीनों में पूरा किया जाना है।
इस परियोजना में बड़े और छोटे पुल, रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाइओवर, बायपास और टोल प्लाजा सहित 65.96 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का डिजाइन और निर्माण शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट में अनियमितताओं के सीबीआई जांच की मांग की
परियोजना के लिए रखरखाव की अवधि चार साल है।
इस परियोजना के लिए अन्य बोली लगाने वालों में एलएंडटी, आईएलएंडएफएस और पुंज लॉयड भी थे। लेकिन, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 'इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी)' के आधार पर सबसे कम, 711 करोड़ रुपये में इसे बनाने की बोली लगाकर इसका करार हासिल किया।
IANS इनपुट के साथ।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau