जियो प्वाइंट स्टोर्स (Jio point stores) के नाम से इस बार मुकेश अंबानी फिर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. इस बार कंपनी का इरादा ई-कॉमर्स बाजार में छाने का है. कंपनी चाहती है कि वह ऐसे जियो प्वाइंट स्टोर्स (Jio point stores) के नाम से चल रहे उसके छोटे स्टोर पर अब लोगों को जरूरत का सभी सामान बुक कराया जा सके. जिसकी डिलवरी घरों पर की जाएगी. एक तरह से बिना इंटरनेट वाले भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.
और पढ़ें : Gas Cylinder के साथ मिलता है फ्री बीमा, जानें कैसे लें लाखों रुपए का क्लेम
अभी चल रहे हैं जियो प्वाइंट स्टोर्स (Jio point stores)
जियो प्वाइंट स्टोर्स (Jio point stores) नाम से चल रहे स्टोर पर अभी टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन की बिक्री कर रही है. अब कंपनी इसी मॉडल में ग्रॉसरी, पर्सनल केयर, अपैरल और जूतों की बिक्री शुरू करना चाहती है.
और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा
13 करोड़ से ज्यादा ग्राहक
Jio के एक साल के अंदर 13.2 करोड़ ग्राहक बन गए हैं. इन ग्राहकों की मदद से अब रिलायंस जल्द ही 650 अरब डॉलर की रीटेल इंडस्ट्री में ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन मौदान में उतरने जा रही है. यह अभी पायलट प्रोजेक्ट ही है, हालांकि कंपनी ने अपनी तरफ से इस बारे में कुछ नहीं बताया है.
Source : News Nation Bureau