पेट्रोल-डीजल हुआ 2.50 रुपए सस्‍ता, मोदी सरकार ने किया ऐलान

सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 2.50 रुपए घटा दिए हैं. नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल हुआ 2.50 रुपए सस्‍ता, मोदी सरकार ने किया ऐलान

Finance Minister Arun Jaitley

Advertisment

केन्‍द्र सरकार ने पेट्राल और डीजल के दाम घटाने का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2.50 रुपए सस्‍ता करने की घोषणा की है। यह ऐलान वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने किया. दामों में यह कमी आज रात 12 बजे से लागू माने जाएंगे.

वित्‍त मंत्री ने कहा

-राज्य सरकार कम करें वैट

-दाम बढ़ने से केंद्र के रेवेन्यू में कोई बदलाव नहीं होता, राज्य सरकारों को मिलता है 29 फीसदी मुनाफा

-पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से 1 रुपए और केंद्र सरकार से 1.5 रुपए कम किया जाएगा

-वैट कम करने के लिए राज्य सरकारों को लिखेंगे खत

-ब्रेंट क्रूड ऑयल 86 डॉलर प्रति बैरल पार, जो 4 साल में सर्वाधिक
-अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं और ब्याज दर ज्‍यादा हुई हैं, जिससे भी वैश्विक बाजार में प्रभाव पड़ा है

आज भी बढ़े दाम

इससे पहले आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 84 रु प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 75.45 है. पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे का इजाफा हुआ है जबकि डीजल के दामों में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज कीमत 91.34 रु प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.10 रु प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे का इजाफा हुआ है जबकि डीजल के दामों में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को कच्चे तेल की तेजी थम गई, मगर कीमतें अब भी तकरीबन चार साल के ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.

तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छह दिन के बाद बुधवार को डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी.

बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह जोरदार उछाल आया है, जिससे आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर था.

चारों महानगरों में गुरुवार को डीजल क्रमश: 75.45 रुपये, 77.30 रुपये, 80.10 रुपये और 79.79 रुपये प्रति लीटर हो गया.

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी वायदा गुरुवार को 0.14 फीसदी की नरमी के साथ 86.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि पिछले सत्र में 86.74 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जो पिछले चार साल का ऊंचा स्तर है.

न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. पिछले सत्र में 76.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

Source : News Nation Bureau

government diesel petrol relief people prices Finance Minister Arun Jaitley rising Petroleum Secretary M M Kutti
Advertisment
Advertisment
Advertisment