मोदी सरकार को झटका, जून में महंगाई ने लोगों को 'रुलाया', इतने प्रतिशत बढ़ी खुदरा मुद्रास्फीति

जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.18 प्रतिशत हो गई, जबकि मई में खुदरा महंगाई दर 3.05 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी सरकार को झटका, जून में महंगाई ने लोगों को 'रुलाया', इतने प्रतिशत बढ़ी खुदरा मुद्रास्फीति

जून में महंगाई दर बढ़ी

Advertisment

महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार को झटका लगा है. जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.18 प्रतिशत हो गई, जबकि मई में खुदरा महंगाई दर 3.05 प्रतिशत दर्ज की गई थी. मतलब 0.13 प्रतिशत का इजाफा. ये आधिकारिक आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए. खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जनवरी से बढ़ रही है. जनवरी में यह 1.97 प्रतिशत पर थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति जून 2019 में 2.17 प्रतिशत रही जो इससे मई में 1.83 प्रतिशत थी.

अंडा, मांस और मछली जैसे प्रोटीन समृद्ध खाद्य पदार्थों की महंगाई दर जून में 9.01 प्रतिशत रही, जबकि मई में यह 8.12 प्रतिशत थी. हालांकि फलों के मामले में मुद्रास्फीति की वृद्धि धीमी रही. यह जून में शून्य से 4.18 प्रतिशत नीचे रही जबकि सब्जियों की महंगाई दर नरम पड़कर 4.66 प्रतिशत रही. दाल एवं उत्पाद श्रेणी में मुद्रास्फीति की दर में काफी तेजी देखी गयी. मई में यह 2.13 प्रतिशत थी जबकि जून में यह 5.68 प्रतिशत तक पहुंच गई.

और पढें:7th Pay Commission: ‘केंद्रीय कर्मचारियों का 5% तक बढ़ सकता है DA': विशेषज्ञ

वहीं मोटे अनाज एवं अन्य उत्पाद श्रेणी में जून की महंगाई दर 1.31 प्रतिशत रही, जो मई में 1.21 प्रतिशत थी. ईंधन एवं ऊर्जा श्रेणी में जून की महंगाई दर 2.32 प्रतिशत रही. इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मॉनसून और खरीफ की बुवाई में देरी के बावजूद खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े हमारे अनुमान के अनुरूप हैं. भारतीय रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है.

इसे भी पढ़ें:रेलवे को कैंसिल टिकट पर होता बंपर फायदा, 1,536 करोड़ से ज्‍यादा कमाए

हालांकि सालाना आधार पर इस साल जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल जून में देश में महंगाई दर 4.92 फीसदी दर्ज की गई थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से तैयार आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य महंगाई सूचकांक (सीईपीआई) आलोच्य महीने के दौरान बढ़कर 2.17 फीसदी हो गया जोकि मई में 1.83 फीसदी दर्ज किया गया था.

(इनपुट IANS के साथ)

HIGHLIGHTS

  • जून में खुदरा महंगाई दर बढ़ी
  • जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.18 प्रतिशत
  • मई में खुदरा महंगाई दर 3.05 प्रतिशत दर्ज की गई थी
Modi Government cpi-सांसद Business News Inflation मोदी सरकार Retail Inflation खुदरा महंगाई IIP Growth महंगाई दर बढ़ी रिटेल इंफ्लेशन आईआईपी ग्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment