मुकेश अंबानी का बयान, 'डेटा ऑक्सीजन है, आयात की ज़रुरत नहीं'

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि, 'अगले एक दशक में भारत की अर्थव्यवस्था करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर (ढाई खरब) से बढ़कर 7 खरब डॉलर हो जाएगी। और यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।'

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मुकेश अंबानी का बयान, 'डेटा ऑक्सीजन है, आयात की ज़रुरत नहीं'

मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (फाइल फोटो)

Advertisment

मुकेश अंबानी ने कहा है कि, 'अगले एक दशक में भारत की अर्थव्यवस्था करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर (ढाई खरब) से बढ़कर 7 खरब डॉलर हो जाएगी। और भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। ऐसे में डेटा भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऑक्सीजन है।'

मुकेश अंबानी मोबाइल कांग्रेस नाम के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, '1.3 बिलियन लोगों के लिए डाटा पहुंचना और बेहतर सेवाएं देना ज़रूरी है, और नई तकनीक से भारत में रोजगार बढ़ेगा।' 

इसके आगे मुकेश अंबानी ने मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए नई पीढ़ी के लिए डेटा इस्तेमाल बढ़ाना होगा।

इसे किसी एक कंपनी की मेहनत से पूरा नही किया जा सकता सभी को एक साथ आना होगा। 

कार्यक्रम में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी मौजूद थे। 

अगस्त में GST से मिले 90,669 करोड़ रुपये, जुलाई के मुकाबले आई कमी

कार्यक्रम में आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान कहा कि आने वाले 5 वर्षों में भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था 1 अरब डॉलर की बनने के लिए तैयार है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'डिजिटल इंडिया से करीब 58000 करोड़ रुपये बचाए हैं।'

इसके अलावा उन्होंने आधार को सबसे बड़ी ज़रुरत बताते हुए कहा, 'धर्म और जाति नहीं आधार आपकी सबसे बड़ी पहचान है। इसमें धर्म और जाति नहीं सिर्फ फिंगर प्रिंट ही पहचान है।'

इसके अलावा उन्होंने सरकार की उमंग योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें मोदी सरकार की सभी योजनाओं और सभी मंत्रालयों की जानकारी होगी।

यशवंत सिन्हा के लेख पर चिंदबरम के तीखे सवाल- क्या सरकार स्वीकार करेगी सच?

इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा, 'मोबाइल कांग्रेस तभी सफल जब मोबाइल बिल 300 रुपये से ज़्यादा ना हो।'

उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स तक यूज़र्स का दायरा बढ़ाने के लिए डिजिटल इंडिया का योगदान ज़रूरी है। मंत्रालय इस योजना में सरकार की मदद करेगा।

इस कार्यक्रम में रिलांयस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: 'सेक्सी दुर्गा' फिल्मोत्सव के लिए नामंजूर, निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने छेड़ी लड़ाई

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Dharmendra pradhan Mukesh Ambani Ravi Shankar Prasad Sunil Bharti Mittal RIL Chairman
Advertisment
Advertisment
Advertisment