देसी मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले सोमवार को फिर कमजोरी दर्ज की गई और रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 71.21 पर बंद हुआ। दुनिया के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती के बाद रुपया भी फिसला।
छह प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ डॉलर के मूल्य का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 95.11 पर बना हुआ था। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 70.99 पर बंद हुआ था।
और पढ़ें : आसान है बच्चों के नाम म्युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड
बाजार विश्लेष्कों के अनुसार, विश्व व्यापार जंग की चिंताओं को लेकर उभरते बाजार वाले देशों की मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले कमजोरी देखी जा रही है। भारत में तेल आयात महंगा होने से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण भी रुपये में कमजोरी आई है।
Source : IANS