Advertisment

सेल, BSNL और एयर इंडिया सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले पीएसयू बने, सर्वे में खुलासा

कोल इंडिया, ओएनजीसी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानि आईओसी साल 2015-16 से सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले पीएसयू सेक्टर रहे जबकि सबसे ख़राब प्रदशर्न करने वाले सार्वजनिक उपक्रम में सेल, बीएसएनएल और एयर इंडिया अग्रणी रहे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सेल, BSNL और एयर इंडिया सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले पीएसयू बने, सर्वे में खुलासा
Advertisment

कोल इंडिया, ओएनजीसी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानि आईओसी साल 2015-16 से सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले पीएसयू सेक्टर रहे जबकि सबसे ख़राब प्रदशर्न करने वाले सार्वजनिक उपक्रम में सेल, बीएसएनएल और एयर इंडिया अग्रणी रहे। 

बीते वित्तीय वर्ष 2015-16 में इन तीनों उपक्रमों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। यह बात एक सरकारी सर्वेक्षण में सामने आई है।

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों का 2015-16 प्रदर्शन का आकलन करने वाले पीएसयू सर्वे के अनुसार इस वर्ष में दौरान सेल, बीएसएनएल तथा एयर इंडिया सबसे अधिक घाटा उठाने वाले शीर्ष तीन सार्वजनिक उपक्रमों में शामिल हैं।

काले धन पर सरकार का अल्टीमेटम, 31 मार्च से पहले दें जानकारी

इस दौरान 10 सबसे अधिक घाटा उठाने वाले सीपीएसई में अकेले 51.65 प्रतिशत नुकसान इन तीन कंपनियों को हुआ है।

शीर्ष दस घाटे वाले सीपीएसई रिपोर्ट में सेल के अलावा ओएनजीसी विदेश, राष्ट्रीय इस्पात निगम, पीईसी और भेल भी शामिल हैं। वहीं मेंगलूर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स, एसटीसीएल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (त्रावणकोर), एयर इंडिया इंजिनियरिंग सर्विसेज और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स कॉर्पोरेशन वित्त वर्ष के दौरान लाभ में आ गईं।

आधार कार्ड से नहीं जोड़ा तो PAN हो जाएगा अवैध, अगले साल से लागू हो सकता है ये नया नियम

संसद में पेश सर्वे के अनुसार, टॉप 10 मुनाफा कमाने वाले सार्वजनिक उपक्रमों में कोल इंडिया, ओएनजीसी और आईओसी ने कुल मुनाफे में क्रमश: 17.82 प्रतिशत, 17.45 प्रतिशत तथा 11.34 प्रतिशत का योगदान दिया।

हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन और महानदी कोलफील्ड्स टॉप 10 मुनाफा कमाने वाले सीपीएसई में शामिल हो गए, वहीं एनएमडीसी और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स इससे बाहर निकल गईं।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Air India IOC Survey BSNL ONGC Coal India SAIL
Advertisment
Advertisment
Advertisment