भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व प्रबंध निदेशक बी. श्रीराम ने शनिवार को वित्तीय संकटग्रस्त आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार ग्रहण किया। श्रीराम को हाल ही में तीन महीने के लिए आईडीबीआई बैंक का प्रमुख नियुक्त किया था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दाखिल रिपोर्ट में आईडीबीआई बैंक ने कहा, 'बी श्रीराम ने आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में अपना पदभार आज यानी 30 जून 2018 को ग्रहण कर लिया है।'
इससे पहले एसबीआई ने बीएसई को दाखिल रिपोर्ट में कहा कि केंद्र सरकार ने श्रीराम को 29 जून को एसबीआई के एमडी पद से तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्ति लेने की अनुमति दे दी है।
और पढ़ें: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.25 अरब डॉलर घटा
Source : IANS