स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने (एसबीआई) ने अपने खाताधारकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस की राशि की सीमा 5 हजार रुपये से घटाकर 3 हजार रुपये कर दी है।
बैंक के इस कदम से करीब पांच करोड़ एसबीआई ग्राहकों को फायदा मिलेगा। बैंक ने मेट्रो और शहरी सहित सभी बैंकों को तीन हजार मिनिमम बैलेंस में ला खड़ा किया है।
वहीं एसबीआई ने एक और राहत देते हुए पेंशनभोगियों और नाबालिगों के लिए भी खाते में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता में छूट दे दी है।
बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस न रखने की सूरत में लगने वाले चार्ज को 20 से 50 फीसदी तक कम कर दिया है। यह नियम सभी वर्ग के लोगों और सभी श्रेणियों पर लागू होगा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau