नोटबंदी के बाद बैंकों के पास नहीं आ पाएंगे 2.5 लाख करोड़ रुपये

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मुताबिक नोटबंदी की कवायद के बाद भी बैंकिंग सिस्टम में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये वापस नहीं आ पाएंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद बैंकों के पास नहीं आ पाएंगे 2.5 लाख करोड़ रुपये
Advertisment
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मुताबिक नोटबंदी की कवायद के बाद भी बैंकिंग सिस्टम में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये वापस नहीं आ पाएंगे। ब्लैक मनी को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। 
 
नोटबंदी के बाद अभी तक बैंकों के पास करीब 9 लाख करोड़ रुपये की रकम आ चुकी है। 500 और 1000 रुपये के नोटों में करेंसी मार्केट में करीब 15 लाख करोड़ रुपये की रकम है। एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की रकम बैंकों के पास नहीं लौटेगी।
 
बैंक के मुताबिक मार्च 2016 के आंकड़ों के आधार पर करेंसी मार्केट में करीब 14.18 लाक करोड़ रुपये की रकम 500 और 1000 रुपये के नोटों में है। इसमें बैंकों के पास जमा रकम शामिल नहीं है। नोटबंदी के बाद 10 से 27 नवंबर के बीच बैंकों में 8.44 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए और बदले गए। 

HIGHLIGHTS

  • एसबीआई के मुताबिक नोटबंदी के बैंकों में 2.5 लाख करोड़ रुपये वापस नहीं आ पाएंगे 
  • नोटबंदी के बाद अभी तक बैंकों में करीब 9 लाख करोड़ रुपये की रकम जमा हो चुकी है

Source : News Nation Bureau

SBI report
Advertisment
Advertisment
Advertisment