हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में काम कर रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 40 अंकों की बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही बाजार दबाव में आ गया।
मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स फिलहाल करीब 150 अंक टूटकर 27, 996 पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स में गेल, डॅा रेड्डीज, टीसीएस और आईटीसी के शेयर मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं वहीं रिलायंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और टाटा स्टील में 1-2 पर्सेंट तक की कमजोरी आई है।
रियल्टी, आईटी़ और टेक में खरीदारी देखी जा रही है वहीं मेटल़ बैंकिंग़ फाइनेंस, एनर्जी और टेलीकॅाम के शेयरों में कमजोरी बनी हुई है। निफ्टी 8700 के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे जा चुका है। निफ्टी करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 8663 पर बना हुआ है। निफ्टी में 37 शेयर लाल निशान में जबकि 14 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है।
Source : News Nation Bureau