Advertisment

शेयर बाजार में अगले सप्ताह आम बजट पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर आम बजट 2018-19 पर रहेगी, जिसे वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
शेयर बाजार में अगले सप्ताह आम बजट पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजार (फाइल फोटो)

शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर आम बजट 2018-19 पर रहेगी, जिसे वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगे।

Advertisment

इसके अलावा बाजार की चाल घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार (29 जनवरी) को सदन की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और इसी दिन सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद 5 मार्च से संसद सत्र फिर शुरू होगा जो 6 अप्रैल तक चलेगा।

अगले सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे, उनमें एचडीएफसी, आईडीएफसी और टेक महिंद्रा अपने नतीजों की घोषणा 29 जनवरी को करेंगी।

Advertisment

आईओसीएल के नतीजे 30 जनवरी को आएंगे। आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी और वेदांता अपने तिमाही नतीजों की घोषणा 31 जनवरी को करेंगी। बजाज ऑटो और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के नतीजे 2 फरवरी को जारी होंगे।

आम बजट 2018-19 में निवेशकों को प्रत्यक्ष कर ढांचे में बदलाव की उम्मीद है, जिसमें आयकर भी शामिल है।

आगामी बजट में अवसंरचना क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। कई अर्थशास्त्रियों ने सरकार से कॉरपोरेट कर में कमी लाने की गुजारिश की है ताकि भारतीय उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें।

Advertisment

और पढ़ें: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 'आधार' शामिल, मित्रों, गो-रक्षक भी था दौड़ में

आम बजट 2018-19 से रियल्टी क्षेत्र को भी काफी उम्मीदे हैं, जहां रेरा (रियल एस्टेट विनिमयन व विकास अधिनियम), जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और नोटबंदी लागू होने से कारोबार प्रभावित हुआ है। हालांकि इन विनियमन से क्षेत्र में पारदर्शिता आई है तथा घर खरीदारों को फायदा हुआ है।

इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को आम बजट में करों में कटौती और रियल एस्टेट को अवसंरचना क्षेत्र का दर्जा मिलने की उम्मीद है। रियल एस्टेट उद्योग स्टैंप शुल्क को जीएसटी के तहत लाने तथा जीएसटी की वर्तमान 12 फीसदी दर को घटाकर 6 फीसदी करने की मांग कर रहा है।

Advertisment

मार्किट इकॉनमिक्स देश के विनिर्माण क्षेत्र के जनवरी के आंकड़े 1 फरवरी को जारी करेगी। दिंसबर में निक्केई इंडिया मैनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) 54.7 पर रहा था और नवंबर में यह 52.6 पर था। इस सूचकांक में 50 से कम का अंक का मंदी का, तथा 50 से ऊपर का अंक तेजी का सूचक है।

वैश्विक मोर्चे पर, काईशिन चायना जनरल मैनुफैक्चरिंग पीएमआई का जनवरी का आंकड़ा 1 फरवरी को जारी किया जाएगा। इसी दिन आईएचएस मार्किट यूरोजोन मैनुफैक्चरिंग पीएमआई का जनवरी का आंकड़ा, आईएचएस मार्किट यूएस मैनुफैक्चरिंग पीएमआई का जनवरी का आंकड़ा भी जारी किया जाएगा, जो संबंधित क्षेत्रों में विनिर्माण क्षेत्र की हालत का जायजा लेगा।

अमेरिका की फेडरल ओपेन मार्केट समिति (एफओएमसी) अपनी दोदिवसीय मौद्रिक नीति बैठक 30 जनवरी और 31 जनवरी को करेगी। फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी करने की उम्मीद है। फेड की दिसंबर की बैठक में ब्याज दरें 1.25 फीसदी-1.5 फीसदी रखी गई थी।

Advertisment

और पढ़ें: बजट से पहले सरकार को राहत, दो महीने की लगातार गिरावट के बाद दिसंबर में बढ़ा GST कलेक्शन

HIGHLIGHTS

  • वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगे बजट
  • आम बजट 2018-19 से रियल्टी क्षेत्र को भी काफी उम्मीदे हैं
  • संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा

Source : IANS

union-budget share market Arun Jaitley union budget 2018-19 Economic Survey economy Trade Market
Advertisment
Advertisment