SBI का न्यू ईयर गिफ्ट, घटाईं ब्याज दरें, कम होगी EMI

अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंगिंग रेट (बीपीएलआर) को घटा दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
SBI का न्यू ईयर गिफ्ट, घटाईं ब्याज दरें, कम होगी EMI

SBI ने ब्याज दरों में की कटौती (फाइल फोटो)

Advertisment

अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंगिंग रेट (बीपीएलआर) को घटा दिया है।

नई दरें 1 जनवरी 2018 से प्रभाव में आ जाएंगी।

एसबीआई ने बेस रेट को 8.95 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है। वहीं बीपीएलआर को 13.70 फीसदी से घटाकर 13.40 फीसदी कर दिया है। बैंक ने हालांकि एमसीएलआर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

बेस रेट वह दर होता है, जिसके आधार पर बैंक कर्ज देते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंकों के लिए यह दर तय करता है और कोई भी बैंक इससे नीचे की दर पर कर्ज नहीं दे सकते।

बेस रेट में कटौती होने से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर अप्रैल 2016 के पहले लोन लिया है। इन लोगों की ईएमआई अब घट जाएगी।

कटौती के साथ ही एसबीआई सभी बैंकों के मुकाबले सबसे कम बेस रेट रखने वाला बैंक हो गया है। एसबीआई के बेस रेट में कटौती के बाद अन्य बैंकों को भी इस रेट में कटौती करनी पड़ सकती है।

और पढ़ें: 2017 के शानदार अंत के बाद 2018 के पहले दिन शेयर बाजार की खराब शुरुआत

HIGHLIGHTS

  • एसबीआई ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंगिंग रेट (बीपीएलआर) को घटा दिया है
  • बेस रेट में कटौती होने से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर अप्रैल 2016 के पहले लोन लिया है

Source : News Nation Bureau

sbi Interest Rate State Bank Of India EMI benchmark prime lending rate Base rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment