Advertisment

तेज़ी के स्तरों पर सेंसेक्स निफ्टी, ऊपरी स्तरों पर हो रहा है कारोबार

शेयर बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन तेज़ी का रुख देखा जा रहा है। सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत ऊपरी स्तरों पर हुई और सेंसेक्स 169.89 अंकों की शानदार तेजी के साथ 29,755.74 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी ने भी शानदार 54.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,207.80 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
तेज़ी के स्तरों पर सेंसेक्स निफ्टी, ऊपरी स्तरों पर हो रहा है कारोबार

तेज़ी के स्तरों पर सेंसेक्स निफ्टी, ऊपरी स्तरों पर हो रहा है कारोबार(File photo- Getty Image)

Advertisment

शेयर बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन तेज़ी का रुख देखा जा रहा है। सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत ऊपरी स्तरों पर हुई और सेंसेक्स 169.89 अंकों की शानदार तेजी के साथ 29,755.74 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी ने भी शानदार 54.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,207.80 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

इसके कुछ देर बाद हालांकि बाज़ार ने अपनी बढ़त खोई और नीचे के स्तरों पर कारोबार करने लगे। फेड रिज़र्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाज़ारों में तेज़ी का दौर देखा गया था। जिसका असर शुक्रवार को भी देखा गया।

हालांकि गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में सुस्त कारोबार देखा गया। बावजूद इसके भारतीय शेयर बाज़ार ने अच्छी शुरुआत की। दोपहर के कारोबार सत्र की बात करें तो 12.40 के करीब शेयर बाज़ार के सेक्टोरअल इंडेक्स का हाल कुछ ऐसा है।

BSNL लाया नया ऑफर, 339 रुपए में हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल

छोटे मझौले शेयर हालांकि लाल निशान में कारोबार करते देखे जा रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी गिरावट के साथ तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ काम करता देखा गया। 

जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स भी -.19 फीसदी गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करता दिखाई दे रहा है। निफ्टी बैंकिग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, मेटल, फार्मा सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं जबकि एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी सेक्टर में तेज़ी देखी जा रही है।

निफ्टी का बैंक इंडेक्स 0.48%, ऑटो 0.78%, फाइनेंशियल सर्विस 0.31%, निफ्टी मीडिया 1.17%, मेटल 0.47%, फार्मा 0.57%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.70% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.45% की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। 

जबकि बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स 2%, ऑयल एंड गैस 0.45%, पावर इंडेक्स 0.69%, बीएसई ऑटो 0.59% और कैपिटल गुड्स 0.94% की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

फैशन ई-कॉमर्स साइट मंत्रा ने खोला पहला स्टोर, 'रोडस्टर' ब्रांड के लिए बैंग्लुरु से हुई शुरुआत

वहीं सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयरों में आईटीसी 7%, ल्युपिन 0.91%, एचसीएल टेक 0.84%, एचडीएफसी बैंक 0.44% और मारुति 0.38% की तेज़ी देखी जा रही है। इसके अलावा सबसे ज़्यादा गिरावट आइडिया 3.72%, भारती एयरटेल 2.83%, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.37%, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.81%, हिंडाल्को 1.81% में देखी जा रही है।

दोपहर 12.50 करीब सेंसेक्स 55 अंक ऊपर 29,641 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इसी समय 15 अंक ऊपर 9153 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

(आईएनएस इनपुट्स के साथ)

कारोबार जगत की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • शेयर बाज़ारों में लगातार दूसरे दिन तेज़ी का रुख देखा जा रहा है।
  • सुबह सेंसेक्स 169.89 अंकों की शानदार तेजी के साथ 29,755.74 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी ने 54.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,207.80 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty BSES
Advertisment
Advertisment
Advertisment