मंत्रालयों के साथ बैठक करेंगे सुरेश प्रभु, गिरते रुपये, बढ़ते व्यापार घाटे पर होगी बात

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गिरते रुपये तथा बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मंत्रालयों के साथ बैठक करेंगे सुरेश प्रभु, गिरते रुपये, बढ़ते व्यापार घाटे पर होगी बात

सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)

Advertisment

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गिरते रुपये तथा बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में रुपये पर कायम दबाव तथा वस्तुओं के व्यापार में देश को हो रहे घाटे को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.

बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, कोयला मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और दवा विभाग के अधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है.

इस बैठक का महत्व ऐसे समय में बढ़ जाता है जब बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया गिरकर पहली बार 73 रुपये प्रति डॉलर को भी पार कर गया. इससे देश का आयात खर्च बढ़ेगा और व्यापारिक घाटा बढ़ेगा.

व्यापार घाटा जुलाई महीने में पांच साल के उच्च स्तर 18.02 अरब डॉलर पर था. हालांकि यह अगस्त में मामूली कम होकर 17.4 अरब डॉलर रहा था.

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान जहां देश का निर्यात 16.13 प्रतिशत बढ़ा है वहीं आयात इस दौरान 17.34 प्रतिशत बढ़ गया है.

और पढ़ें- डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 73.77 के स्‍तर तक पहुंचा

इस साल की शुरुआत से अब तक रुपया 13 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है.

Source : News Nation Bureau

union-minister Trade Deficit Rupee vs dollar Suresh prabhu commerce and trade ministry of india
Advertisment
Advertisment
Advertisment