Tata Technology: टाटा ग्रुप (Tata Group) की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Technologies IPO) मार्केट छाया हुआ है. इस आईपीओ को रिकॉर्डतोड़ सबक्रिप्शन मिला है. आईपीओ ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. 24 नवंबर को यह आईपीओ रिकॉर्ड 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा टेक आईपीओ के लिए कुल 73.5 लाख लोगों ने आवेदन किया है. इसने एलआईसी (LIC) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एलआईसी के आईपीओ को करीब 73.38 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे.
यह टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन है. टाटा ग्रुप का अब तक सबसे सफल आईपीओ टीसीएस (TCS) बताया जाता है. यह 19 साल पहले 2004 में लॉन्च हुआ था. टीसीएस के आईपीओ को 775-900 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ लॉन्च हुआ था. टीसीएस के शेयर 25 अगस्त, 2004 को 26.6 फीसदी प्रीमियम संग 1,076 रुपये प्रति शेयर के भाव से लिस्ट हुए थे.
ये भी पढ़ें: टीवी पत्रकार सौम्या हत्याकांड में सजा का ऐलान, अदालत ने 4 आरोपियों को डबल उम्रकैद की सजा सुनाई
69.43 गुना मिला सब्सक्रिप्शन
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को इश्यू के आखिरी दिन शुक्रवार (24 नवंबर) को 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. दो दशक बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ होगा. इश्यू खुलने के साथ ही कंपनी ने एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये हासिल किए थे.
यह IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया
टाटा टेक का आईपीओ 22 नवंबर, 2023 को खुलना है. इसकी बोली खुलने के साथ ही करीब एक घंटे के अंदर आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय था. कंपनी के शेयर 5 दिसंबर, 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएंगे.
Source : News Nation Bureau