Advertisment

भारत में ई-कॉमर्स बाजार अपने पैर पसार रहा है.

ई-कॉमर्स (e-commerce) का बाजार भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
e commerce

e commerce( Photo Credit : news nation)

Advertisment

ई-कॉमर्स (e-commerce) का बाजार भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ई-कॉमर्स (e-commerce) का आकार 2030 तक बढ़कर 40 बिलियन डॉलर का हो जाएगा. ये महज 2019 में 4 बिलियन डॉलर का था. डिजिटल (Digital) क्रांति बहुत का बढ़ी वजह है इस ग्रोथ रेट के पीछे. इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) की संख्या भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है. ऑनलाइन खरीदारी (Online shopping) में बहुत तेजी की वजह ये भी है. बहुत तेजी से भारत के टायर-3, और टायर-4 शहर डिजीटल हो रहे हैं. साथ ही इंटरनेट की पहुंच ग्रामीण भारत में भी हो चुकी है. इसके अलावा इसकी पहुंच की रफ्तार बाकी के क्षेत्रों में काफी तेज है. इससे वहां के कस्टमर्स के बिहेवियर और पैटर्न में भी काफी बदलाव हो रहा है इंटरनेट पहुंच के कारण.

ये भी पढ़े: T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में होगा मुकाबला

लोग ऑनलाइन खरीदारी की तरफ जा रहे हैं. इसलिए बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं इंडियन रिटेल मार्केट में ई-कॉमर्स के लिए, ये रिटेल बाजार के जानकारों का मानना है.

बाजार 20 बिलियन डॉलर का होगा 2026 तक 
आपको बताते चलें कि 2019 में ई-कॉमर्स (e-commerce) का बाजार भारत में 4 बिलियन डॉलर का था, कंसल्टिंग फर्म Kearney की रिपोर्ट के अनुसार. ये 20 बिलियन डॉलर का हो जाएगा 2026 तक, जबकि 2030 तक ये 40 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. लाइफस्टाइल (Lifestyle) रिटेल मार्केट 2019 में 90 बिलियन डॉलर का था इस रिपोर्ट में ये कहा है. 

और ये 156 बिलियन डॉलर का 2026 तक हो जाएगा. जबकि ये 215 बिलियन डॉलर 2030 तक पहुंच जाएगा. इसमें शामिल है फुटवियर, कॉस्मेटिक, फैशन एक्सिसरीज और होम लिविंग.

यह भी पढ़ेंः  अशरफ गनी अफगानिस्तान से 4 कारों और नकदी से भरा हेलीकॉप्टर लेकर भागे

केवल 4 फीसदी वर्तमान में रिटेल में ई-कॉमर्स (e-commerce) का योगदान 
वर्तमान में रिटेल मार्केट में ई-कॉमर्स (e-commerce) का योगदान केवल 4 फीसदी है, ये Kearney की रिपोर्ट में बताया गया है. करीब 19 फीसदी का हो जाएगा ये बढ़कर 2030 में. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत में इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) की संख्या 110 करोड़ के पार होगी 2026 तक.

HIGHLIGHTS

  • ई-कॉमर्स (e-commerce) का बाजार भारत में 4 बिलियन डॉलर का था
  • ये 156 बिलियन डॉलर का 2026 तक हो जाएगा

Source : News Nation Bureau

share market update Ecommerce Rules ecommerce indianmarkets E-CommercebazaarIndia
Advertisment
Advertisment
Advertisment