आज से आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर, 1 मार्च हो रहा है ये अहम बदलाव

आइए जानते हैं. 1 मार्च से जीएसटी नियम में बदलाव, फास्टैग अपडेट की समय सीमा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेवा बंद होने समेत अन्य अहम जानकारियां शामिल हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Change from March 1

आज से क्या बदलाव होगा( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आज 2024 का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू हो गया है. इस महीने की शुरुआत के साथ ही कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ सकता है. अब सवाल यह है कि आज से क्या बदलेगा, तो आइए जानते हैं. 1 मार्च से जीएसटी नियम में बदलाव, फास्टैग अपडेट की समय सीमा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेवा बंद होने समेत अन्य अहम जानकारियां शामिल हैं. इस महीने में आपको 6 अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो आम इंसान से जुड़ा है.

GST Rule Change
जीएसटी नियम में बदलाव से सबसे पहले वे व्यवसाय प्रभावित होंगे जिनका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्हें अपने सभी बी2बी लेनदेन के लिए ई-चालान शामिल किए बिना ई-वे बिल जेनरेट नहीं करना होगा.

Fasttag
फास्टैग अपडेट की समय सीमा: फास्टैग यूजर्स को 29 फरवरी तक अपना केवाईसी अपडेट करना होगा. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनका खाता अमान्य हो जाएगा और निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

Paytm Bank के आखिर दिन
Paytm Bank Service closer फिनटेक पेटीएम कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाएं 29 फरवरी से बंद हो रही हैं.नए ग्राहकों का आना बंद हो गया है.

तेल कीमतों में हो सकता है चेंज
तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. चूंकि यह महीने का पहला दिन है, इसलिए एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में संशोधन की घोषणा हो सकती है, जो पेट्रोलियम कंपनियां आमतौर पर महीने के पहले दिन करती हैं.

बैंकों की छुट्टी
अगर आपको बैंक से जुड़ा काम है तो इस महीने जिस दिन मौका मिले, अपना बैंक का काम निपटा लें क्योंकि इस महीने 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.

क्रेडिट कार्ड में होगा बदलाव 
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिलिंग में बदलाव भारतीय स्टेट बैंक मार्च से अपने क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम दिन के बिल गणना प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है, जो 15 मार्च से प्रभावी होगा.

Source : News Nation Bureau

Bank Holiday GST GST rule change Holiday
Advertisment
Advertisment
Advertisment