दिल्ली में सप्लाई की कमी के कारण टमाटर के दाम बाजार में 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है। रसोई का अहम हिस्सा माने जाने वाले टमाटर के दामों में वृद्धि घर के बजट को भी प्रभावित कर रहा है। टमाटर की कीमतें मुख्य उत्पादक शहर बेंगलुरू के थोक बाजारों में 45-50 रुपये किलो हैं। वहीं मिजोरम के अजाइवल में इसकी कीमत 95-100 रुपये है।
राजधानी की आजादपुर मंडी में टमाटर व्यापारी संगठन के प्रमुख अशोक कौशिक ने कहा, 'कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है। ऐसे में इसकी सप्लाई प्रभावित हुई है।'
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 90 फीसदी फसल खराब हो चुकी है ऐसे में व्यापारियों के पास कोई स्रोत नहीं है। किसानों ने दोबारा टमाटर की खेती की है, ऐसे में उम्मीद है कि अगले 15-20 दिन में नई फसल आए।
एशिया के सबसे बड़े सब्जी और फल के थोक बाजार आजादपुर मंडी में टमाटर 40-45 रुपये किलो बिक रहा है। जिसकी कीमत खुदरा बाजार में बढ़ जा रही है।
कौशिक ने बताया कि दिल्ली की 6 बड़ी मंडियों में रोजाना औसतन 225-250 टन टमाटर की ट्रेडिंग होती है। जो अब 170-180 टन हो रही है। कुछ ट्रेडिंग उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ से हो रही है।
इसे भी पढ़ें: मिस्र में आतंकी हमला, 235 लोगों की मौत, 125 घायल
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में 80 रुपये/किलो बिक रहा है टमाटर
- बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब
Source : News Nation Bureau