'उबरगो' ने दिल्ली-एनसीआर में 50 फीसदी तक बढ़ाया किराया

टैक्सी एग्रीगेटर्स उबर ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को अपनी सस्ती सेवा 'उबरगो' के किराये में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'उबरगो' ने दिल्ली-एनसीआर में 50 फीसदी तक बढ़ाया किराया
Advertisment

टैक्सी एग्रीगेटर्स उबर ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को अपनी सस्ती सेवा 'उबरगो' के किराये में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। पीटीआई की खबर के मुताबिक 'उबरगो' का न्यूनतम किराया 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये कर दिया है।

इसके अलावा राइड टाइम भी एक मिनट से बढ़कर 1.5 मिनट हो गया है।

उबर सीईओ ट्रैविस कलानिक ने दिसंबर में कहा था कि उनकी कंपनी भारत में अपने भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित है। कलानिक ने कहा,' हम भारत में उबर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित है।

उबर 73 देशों मेंऑपरेट करती है। यूनाइटेड स्टेट्स के बाद भारत उबर के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

Source : News Nation Bureau

Uber India
Advertisment
Advertisment
Advertisment