Advertisment

2018-19 में चीन से मजबूत रहेगी भारतीय GDP, 7.6 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
2018-19 में चीन से मजबूत रहेगी भारतीय GDP, 7.6 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट: संयुक्त राष्ट्र

चीन से तेज रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट (फाइल फोटो)

Advertisment

2018-19 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट चीन से ज्यादा मजबूत रहेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।

इसमें कहा गया है कि निजी खपत में बढ़ोतरी और अतीत में किए गए सुधारों की वजह से भारत के वृद्धि दर में तेजी का दौर जारी रहेगा लेकिन निजी निवेश में रिकवरी की चुनौती बनी रह सकती है।

यूएन वर्ल्ड इकनॉमिक सिचुएशन एंड प्रॉसपेक्ट्स (डब्ल्यूईएसपी) की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी और 2018-19 में 7.6 फीसदी रहने की उम्मीद है।

यूएन की रिपोर्ट भारतीय अर्थव्यवस्था में शानदार रिकवरी की पुष्टि करती है। पिछले वित्त वर्ष में भारत की ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी रही थी।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत की वृद्धि दर तेज रहेगी।' रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की ग्रोथ रेट सामान्य रहने की उम्मीद है।
2017 में चीन की ग्रोथ रेट 6.9 फीसदी जबकि 2018 में 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद जाहिर की गई है।

रिपोर्ट में 2018-19 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 3.2 फीसदी रहने की उम्मीद है।

और पढ़ें: PNB हाउसिंग से भी कम हुआ PNB का बाजार पूंजीकरण, बेल आउट पैकेज की उठी मांग

HIGHLIGHTS

  • 2018-19 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी
  • संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है

Source : News Nation Bureau

Indian economy UN Indian Economy Growth Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment