दुनिया में पहली बार अंडरवाटर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी, जानें कहां हो रहा यह काम

चीन की सरकार ने देश में पहली अंडरवाटर बुलेट ट्रेन (underwater bullet train) के निर्माण संबंधी परियोजना को मंजूरी दे दी.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
दुनिया में पहली बार अंडरवाटर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी, जानें कहां हो रहा यह काम

underwater bullet train (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Advertisment

चीन की सरकार ने देश में पहली अंडरवाटर बुलेट ट्रेन (underwater bullet train) के निर्माण संबंधी परियोजना को मंजूरी दे दी. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह बुलेट लाइन शंघाई के तटीय शहर निंगबो को पूर्वी तट के द्वीपसमूह जौशान से जोड़ेगी.

यह प्रस्तावित अंडरवाटर सुरंग (underwater bullet train) 77 किलोमीटर योंग-झू रेलवे योजना का हिस्सा होगी, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और झेजियांग प्रांत में दो घंटे की सुरंग 77 किमी योंग-झोउ रेलवे परियोजना का हिस्सा है जिसे पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रांत के भीतर दो घंटे के कम्यूट जोन का निर्माण करना है.

ये भी पढ़ें : जान लें क्‍यों फट जाता है आपका Gas Cylinder, पढ़ें यह जरूरी निर्देश

इस सुरंग का 2005 में पहली बार सरकारी परिवहन योजना में उल्लेख किया गया था और योंग-झू रेलवे योजना का व्यवहार्यता अध्ययन नवंबर में बीजिंग द्वारा अनुमोदित किया गया था.

और पढ़ें : अब सस्‍ता पड़ेगा LPG Gas Cylinder, सरकार ने बदला पैसे लेने का तरीका

77 किमी रेलवे मार्ग के भीतर लगभग 70.92 किलोमीटर ट्रैक बनाए जाएंगे जिनमें पानी के अंदर 16.2 किमी की सुरंग शामिल है. इस नए मार्ग के जरिए यात्री झेजियांग की राजधानी हांगझू शहर से झूशान तक केवल 80 मिनट में पहुंच पाएंगे जबकि बस से इस सफर में 4.5 घंटे और निजी वाहन से 2.5 घंटे लगते हैं.

Source : IANS

china tunnel underwater bullet train
Advertisment
Advertisment
Advertisment