केन्द्र सरकार ने लग्जरी कारों पर लगने वाले 15 प्रतिशत सेस को बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में इस अध्यादेश को मंजूरी मिल चुकी है।
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद लग्जरी कारों पर बढ़ाए गए सेस को लेकर वित्त मंत्रालय नोटिफिकेशन जारी करेगा। ये नोटिफिकेशन 9 सितम्बर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में पेश होगा।
कैबिनेट ने राज्यों के लिए जीएसटी मुआवजा एक्ट में जरूरी संशोधन को मंजूरी दी है। बढ़ा हुआ सेस 1500 सीसी से ऊपर की सभी गाड़ियों और एसयूवी कारों पर लगेगा।
आपको बता दें कि अब तक लग्जरी गाड़ियों पर कुल 43 फीसदी का टैक्स लगता था, जो कि सेस के 10 फीसदी बढ़ने के बाद 53 फीसदी हो जाएगा। इसलिए लग्जरी कारों को खरीदना एक बार फिर महंगा होगा।
और पढ़ें: जोधपुर हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान भिड़े डॉक्टर्स, मां ने खोया बच्चा
जीएसटी लागू होने के बाद लग्जरी गाड़ियों पर 28 फीसदी का टैक्स और 15 फीसदी सेस लग रहा था, जिससे कुल टैक्स 43 फीसदी था। हालांकि जीएसटी लागू से पहले इन गाड़ियों पर 55 फीसदी टैक्स चुकाना होता था।
जीएसटी आने के बाद सस्ती हुई लग्जरी गाड़ियां एक बार फिर महंगी हो रही है। हालांकि सरकार द्वारा सेस बढ़ाने के बाद भी इन गाड़ियों पर जीएसटी आने से पहले की तुलना में 2 फीसदी कम ही टैक्स लगने वाली है।
और पढ़ें: ग्राहकों के लिए BSNL ने शुरू की जीएसटी ऐप्लीकेशन सर्विस
Source : News Nation Bureau