22 अगस्त को होगी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, आईबीए से बातचीत रही बेनतीजा

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बुधवार को कहा कि 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। क्योंकि मुंबई में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के साथ बैंक यूनियंस की बातचीत बेनतीजा रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
22 अगस्त को होगी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, आईबीए से बातचीत रही बेनतीजा

बैंक में हड़ताल (फाइल)

Advertisment

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बुधवार को कहा कि 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। क्योंकि मुंबई में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के साथ बैंक यूनियंस की बातचीत बेनतीजा रही है। यह फोरम देश के बैंकिंग क्षेत्र की नौ यूनियनों का संघ है।

यूएफबीयू ने बैंकिंग सेक्टर के सुधार और अन्य मुद्दों के विरोध में 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएस वेंकटचलम ने बताया, 'हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बातचीत में कुछ सकारात्मक हल नहीं निकला, इसलिए हम 22 अगस्त को घोषित हड़ताल पर कायम हैं।'

और पढ़ें: बोर्डिंग में सैन्य कर्मियों को प्राथमिकता देगी एयर इंडिया

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव डी. थॉमस फ्रैंको राजेंद्र देव ने बताया, 'आईबीए ने हमारी मांगों के ठोस समाधान के बिना ही हड़ताल खत्म करने का अनुरोध किया था। इसलिए हम हड़ताल पर कायम हैं।'

मुख्य श्रम आयुक्त ने फोरम को 18 अगस्त को नई दिल्ली में एक सशर्त बैठक के लिए बुलाया है।

और पढ़ें: शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी, निफ्टी सेंसेक्स दोनों ऊपर

Source : IANS

banks United Forum of Bank Unions Nationwide Strike Bank Unions august 22
Advertisment
Advertisment
Advertisment