अमेरिका में कामबंदी टली, अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सीमादीवार पर समझौता

अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सीमा दीवार के वित्तपोषण को लेकर एक समझौते पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है जिसके बाद देश में एक और आंशिक कामबंदी का खतरा टल गया है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका में कामबंदी टली, अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सीमादीवार पर समझौता

अमेरिका में आंशिक कामबंदी का ख़तरा टला (आईएएनएस)

Advertisment

अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सीमा दीवार के वित्तपोषण को लेकर एक समझौते पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है जिसके बाद देश में एक और आंशिक कामबंदी का खतरा टल गया है. दोनों पक्षों के बीच यह समझौता अमेरिका में एक और आंशिक कामबंदी को रोकने के लिए किया गया है. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेटरों ने कहा कि यह समझौता सोमवार को बंद कमरे में हुई एक बैठक में हुआ.

इस मामले की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसके समर्थन में हैं या नहीं. अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिए जाने और सीमा दीवार के वित्तपोषण को लेकर वार्ताएं पहले भी स्थगित हुई हैं.

और पढ़ें- अमेजन पर दोपहर 12 बजे से Galaxy M10 और Galaxy M20 की लगेगी सेल, यह है खूबी

समझौते पर अंतिम सहमति होने के बाद कुछ एजेंसियों के लिए फंडिंग हो सकती है. इससे पहले हुई 35 दिनों की कामबंदी अमेरिका के इतिहास की सबसे लंबी कामबंदी थी.

Source : IANS

US Government Republican Democrat American President Donald Trump shutdown US
Advertisment
Advertisment
Advertisment