Advertisment

अमेरिका ने मुद्रा निगरानी सूची से भारतीय रुपये को हटाया, चीन बरकरार

अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और विनिमय दर नीतियों पर अमेरिकी कांग्रेस में पेश रिपोर्ट में राजस्व विभाग भारत और स्विट्जरलैंड को संभावित संदेहास्पद विदेशी मुद्रा विनिमय नीति वाले देशों की पिछली मुद्रा निगरानी सूची से हटा दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका ने मुद्रा निगरानी सूची से भारतीय रुपये को हटाया, चीन बरकरार

डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति)

Advertisment

अमेरिका के राजस्व विभाग ने प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की अपनी मुद्रा निगरानी सूची में से भारत को हटा दिया है. अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और विनिमय दर नीतियों पर अमेरिकी कांग्रेस में पेश अपनी अर्धवार्षिक रिपोर्ट में विभाग ने मंगलवार को भारत और स्विट्जरलैंड को संभावित संदेहास्पद विदेशी मुद्रा विनिमय नीतियों वाले देशों की अपनी पिछली मुद्रा निगरानी सूची से हटा दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): बिजनेस के लिए बगैर गारंटी के मिलता है 10 लाख रुपये का लोन

मुद्रा निगरानी सूची में चीन बरकरार
अमेरिका ने चीन, जापान, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया के साथ भारत को भी पिछले साल अक्टूबर में अपनी द्विवार्षिक मुद्रा निगरानी सूची में शामिल किया था. अमेरिका ने हालांकि चीन को अभी भी इस सूची में रखा हुआ है. उन्होंने चीन से लगातार कमजोर मुद्रा से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: निजी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

अमेरिका के राजस्व विभाग के सचिव स्टीवन मनचिन ने एक बयान में कहा कि राज्य विभाग चीन से लगातार कमजोर हो रही मुद्रा से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह कर रहा है. विभाग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मुद्रा निगरानी सूची में चीन के साथ-साथ जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, मलेशिया, वियतनाम और सिंगापुर भी हैं.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी राजस्व विभाग ने मुद्रा निगरानी सूची में से भारत को हटाया
  • हालांकि अमेरिका (US) ने चीन को अभी इस सूची में रखा हुआ है
  • चीन से लगातार कमजोर मुद्रा से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह

Source : IANS

Indian currency China currency currency monitoring list US watch list us monitoring list
Advertisment
Advertisment