जहां गर्मी का तापमान दिन ब दिन बढ़ रहा है वहीं सब्जियों के दाम आसमान छूते नज़र आ रहे हैं. जो सब्जियां कहीं न कहीं मुफ्त में या सस्ती मिला करती थी उनके दाम ने लोगों को निराश कर दिया है. राजधानी की आजादपुर व गाजीपुर सब्जी मंडी में थोक में नींबू 200 से 250 रुपये किलो बिक रहा है, जो पिछले माह 80 से 100 रुपये किलो बिका था. खुदरा में इसे 300 से 350 रुपये किलो में बेचा जा रहा है. अब दूकान दार लोगों को गिनती के हिसाब से नींबू दे रहे हैं. आइये जानते हैं बाकी सब्जियों के दाम.
यह भी पढ़ें- क्या आपको भी है हाथ कांपने की समस्या ? तो इन एक्ससरसाइज से मिलेगी राहत
एक नींबू 10 से 12 रुपये में बेचा जा रहा है. जानकारों के मुताबिक विक्रेताओं का कहना है कि मद्रास, हैदराबाद, बीजापुर से इसकी आपूर्ति होती है। बीते कुछ महीनों में इन इलाकों में बेमौसम बरसात की वजह से नींबू की फसल खराब हो गई थी. उसका असर गर्मी में मांग बढ़ने पर नींबू के दाम पर दिख रहा है. यही नहीं धनिया और मिर्ची के दाम में भी 30 से 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. फूल गोभी का दाम 80 रूपए प्रति किलो ग्राम पहुच गया है.
तोरई 60 से 65 रुपये,
शिमला मिर्च 80 से 90 रुपये,
घीया 25 से 30 रुपये,
कटहल 40 से 45,
अरबी 40 से 50 रुपये,
सेम 40 से 50 रुपये,
टमाटर 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है.
पिछले माह की तुलना में इन सब्जियों के दाम में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. थोक में विदेशी खीरा 50 रुपये किलो तो हाइब्रिड खीरा 30 रुपये किलो बिक रहा है.
आलू व प्याज सस्ता
लोगों के लिए राहत की खबर बस ये है कि आलू और प्याज सस्ता हो गया है. थोक में आलू आठ से 12 रुपये किलो में बिक रहा है. प्याज थोक में 8 से 12 रुपये किलो है.
यह भी पढ़ें- रोज़ नहाने से पहले पानी में डालें नींबू का रस, फायदे जानकार रह जाएंगे हैरान
Source : News Nation Bureau