सेल्फी स्पेशल चीन की ट्रेंडिग मोबाइन कंपनी वीवो वी5 (Vivo V5 ) सीरीज़ का अगला मॉडल आज लॉन्च करने जा रही है। सेल्फी प्रेमियों के लिए बना यह ख़ास वीवो वी5एस दोपहर 1 बजे करीब लॉन्च किया जाएगा।
सेल्फी स्पेशल मोबाइल सीरीज़ का यह मॉडल भी फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए ख़ास होगा। इससे पहले कंपनी वीवो वी5 और वी5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसके लॉन्चिंग की तैयारियां शुरु कर दी है।
वीवो वी5एस सीरीज़ के फीचर्स-
# रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो वी5एस फुल एचडी स्क्रीन के साथ स्क्रीन साइज़ 5.5 इंच के साथ उपलब्ध होगा।
# इसके अलावा वीवो वी5एस मॉडल में 2.5डी ग्लास डिज़ाइन भी मौजूद होगा।
# इसमें भी वी5 के जैसे ही 4 जीबी रैम के साथ मीडिया टैक प्रोसेसर एमटी6750 उपलब्ध होगा।
# यहीं नहीं उम्मीद है कि कंपनी इसमें 64जीबी तक की स्टोरेज क्षमता दे सकती है।
# इसके अलावा वीवो वी5एस मैट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्चिंग कर सकता है।
# बैटरी क्षमता 3,000 mAh हो सकती है।
# फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के साथ सोनी IMX376 सेंसर और f/2.0 एपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध होगा
# जबकि रियर कैमर वीवो वी5 जैसा ही, 13 मेगापिक्सल के साथ पीडीएएफ और f/2.2 एपर्चर वाला होगा।
# वीवो वी5एस ड्यूअल सिम कार्ड सेग्मेंट वाला मोबाइल फोन होगा जिसका वज़न 154 ग्राम होने की उम्मीद है।
16 मई को लॉन्च होगा 'एचटीसी यू', जानिए इसके खास फीचर्स
अन्य ख़ास बातें-
# वीवो वी5एस का फ्रंट कैमरा मूनलाइट कैमरा होगा जिससे रात में या कम रोशनी में फ्रंट फेसिंग फ्लैश के ज़रिए बढ़िया पिक्चर्स ली जा सकेंगी।
# वीवो वी5 की तर्ज पर ही इसी सीरीज़ के इस नए मॉडल में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। यह भी एंड्रॉयड 6.0 ओपरिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें कंपनी का फन टच ओपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद रहेगा।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau