Advertisment

Good News : कोरोना से निपटने के लिए विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी

विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
world bank

कोविड-19: विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की सहायता देने की मंजूरी द( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी. ये सहायता ‘भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन’के रूप में दी जाएगी. इसके साथ ही विश्व बैंक (World Bank) ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत को अब तक कुल दो अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है.

यह भी पढ़ें : 20 मार्च को ही तब्‍लीगी मरकज से जाना चाहते थे जमाती पर मौलाना साद ने रोक लिया था 

पिछले महीने भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र की मदद के लिए एक अरब अमरीकी डालर की सहायता देने की घोषणा की गई थी. भारत में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद ने मीडिया के साथ एक वेबिनार में कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए दुनिया भर में सरकारों को अभूतपूर्व तरीके से लॉकडाउन और सामाजिक दूरी को लागू करना पड़ा है.

हालांकि, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए इन उपायों से अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई है और खासतौर से अनौपचारिक क्षेत्र में नौकरियां प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि भारत इसका अपवाद नहीं है.

यह भी पढ़ें : Coronavirus (Covid-19) : चीन की बराबरी करने वाला है भारत, देशभर में कुल 81,970 मरीज

एक अरब डॉलर की इस सहायता में 55 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण विश्व बैंक की रियायती ऋण शाखा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के द्वारा किया जाएगा, जबकि 20 करोड़ डॉलर ऋण के रूप में अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) द्वारा दिए जाएंगे. शेष 25 करोड़ रुपये 30 जून 2020 के बाद दिए जाएंगे.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus coronavirus World Bank corona pandemic
Advertisment
Advertisment