Advertisment

'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस' में भारत का 100वां स्थान, पीएम ने जताई खुशी

विश्व बैंक की 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स' रिपोर्ट में भारत ने 30 स्थान ऊपर चढ़ कर 100वां स्थान हासिल कर लिया है। 190 देशों की जारी हुई इस लिस्ट में भारत का स्थान 100वां है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस' में भारत का 100वां स्थान, पीएम ने जताई खुशी
Advertisment

विश्व बैंक की 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स' रिपोर्ट में भारत ने 30 स्थान ऊपर चढ़ कर 100वां स्थान हासिल कर लिया है। 190 देशों की जारी हुई इस लिस्ट में भारत का स्थान 100वां है। 

विश्व बैंक की 2018 के लिए जारी हुए 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स' में भारत दुनिया के दस प्रमुख सुधारक देशों में शामिल हुआ है। इस लिस्ट में भूटान को 75वां स्थान मिला है जबकि नेपाल को 105वां नंबर हासिल हुआ है।

विश्व बैंक के एक बयान में कहा गया, ' इस प्रणाली में लागू आठ सुधारों के साथ, भारत ने कर्मचारी भविष्य निधि को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भुगतान के लिए तैयार किया और कॉर्पोरेट आयकर के अनुपालन को कम करने के लिए प्रशासनिक उपाय तैयार करने की आवश्यकता के अनुसार करों का भुगतान को आसान कर दिया।' 

वर्ल्ड बैंक की 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स' रिपोर्ट में भारत को 100वां स्थान मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी खुशी जताई है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रेंकिंग में ऐतिहासिक बढ़त टीम इंडिया के चौतरफा और कई क्षेत्रीय सुधारों का नतीजा है।'

सार्वजनिक बैंकों के विलय के लिए जेटली के नेतृत्व में पैनल का हुआ गठन

वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'हम 2014 में 142वें स्थान पर आंके गए थे और बीते साल 130वें स्थान पर रहे जबकि इस साल हम 30 अंक ऊपर उछल कर 100वें स्थान पर आए है।'

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा 2016-17 में ढांचागत सुधारों को लागू कर जिसमें नए कारोबार के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को पैन नंबर और टैन नंबर से जोड़ना शामिल है।

विश्व बैंक की रिपोर्ट कहती है, 'भारत ने नई प्रणाली और नई दिल्ली के महानगरों की प्रक्रिया को सुगम बनाने वाली एक ऑनलाइन प्रणाली को लागू करने के लिए परमिट हासिल करने के लिए आवश्यक संख्या प्रक्रियाओं और समय को कम कर दिया।'

वर्ल्ड बैंक वाइस प्रेज़ीडेंट साउथ एशिया एनेट डीक्सन ने उम्मीद जताई कि भारत भविष्य में और बेहतर काम करेगा। उन्होंने कहा, 'अगर हम नेतृत्व और तालमेल को देखें तो हमें उम्मीद है कि भारत आगे भी आने वाले सालों में बेहतर प्रदर्शन करेगा।'

भारत के निदेशक जुनैद अहमद ने कहा, 'इन चुनौतीपूर्ण सुधारों को संभालना भारत के लिए एक उच्च रैंकिंग की गति को बनाए रखने की कुंजी होगी।'

ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट इस बात को तय करती है कि कंपनियों के कारोबार के लिए निर्धारित दस पैरामीटर्स पर देशों में कितनी सहूलियतें है। इन पैरामीटर्स में बिजली, निर्माण संबंधी परमिट्स और करों का भुगतान जैसी चीजें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

World Bank ease of doing business index india world bank
Advertisment
Advertisment
Advertisment