Advertisment

WTO की इनफॉर्मल मिनिस्ट्रियल मीटिंग आज से शुरू, शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

भारत में आज से शुरु हो रही वर्ल्‍ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) की इनफॉर्मल मिनिस्ट्रियल मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
WTO की इनफॉर्मल मिनिस्ट्रियल मीटिंग आज से शुरू, शामिल नहीं होगा पाकिस्तान

वर्ल्‍ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन इनफॉर्मल मिनिस्ट्रियल मीटिंग

Advertisment

भारत में आज से शुरु हो रही वर्ल्‍ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) की इनफॉर्मल मिनिस्ट्रियल मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मीटिंग के दौरान ग्‍लोबल ट्रेड मसलों पर चर्चा होगी।

इस मीटिंग में कई विकसित और विकासशील देश हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान शामिल नहीं हो रहा।

गौरतलब है कि भारत में अपने राजनयिकों के कथित उत्पीड़न के विरोध में पाकिस्तान डब्ल्यूटीओ की मिनिस्ट्रियल मीटिंग में भाग नहीं लेगा।

आपको बता दें कि भारत ने डब्ल्यूटीओ की इनफॉर्मल मिनिस्ट्रियल मीटिंग में पाकिस्तान के कॉमर्स मिनिस्‍टर परवेज मलिक को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था और पाकिस्तान ने पिछले महीने यह निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया था लेकिन उसने बाद में बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: WTO मीटिंग में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान, भारत पर लगाया राजनयिक को प्रताड़ित करने का आरोप

मिनिस्‍ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत की मेजबानी में हो रही दो दिवसीय इनफॉर्मल मीटिंग में भाग लेने वाले देशों को स्‍वतंत्र और बेबाक चर्चा का अवसर मिलेगा।

हाल ही में कॉमर्स सेक्रेटरी रीता तियोतिया ने कहा था कि यह मीटिंग कई मसलों का हल निकालने का रास्‍ता तैयार करेगी।

इससे पहले यह मीटिंग दिसंबर में ब्यूनस आयर्स (अर्जें‍टीना) में होन थी लेकिन बातचीत विफल होने के बाद इसे नई दिल्‍ली में आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत पर राज ठाकरे का सवाल, पूछा- शव को तिरंगे में क्यों लपेटा?

Source : News Nation Bureau

world trade organization WTO Indian Diplomat New Delhi WTO ministerial
Advertisment
Advertisment