Advertisment

याहू का नाम बदल कर हुआ अल्टाबा, सीईओ ने दिया इस्तीफा

वेरिजॉन ने याहू का अधिग्रहण डिजिटल विज्ञापन के क्षेत्र में अपने परिचालन को मजबूत करने के लिए किया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
याहू का नाम बदल कर हुआ अल्टाबा, सीईओ ने दिया इस्तीफा

अमेरिका की वायरलेस कम्यूनिकेशन कंपनी वेरीजॉन से बिकने के बाद अब जल्द ही याहू का नाम भी बदलने जा रहा है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी याहू अब अल्टाबा के नाम से जानी जाएगी।

Advertisment

इसके साथ ही याहू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैरिसा मेयर के भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा देने की खबर है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया, 'वेरिजन के पास बिकने के बाद से याहू के छह निदेशक कंपनी छोड़कर जा चुके हैं, जिसमें मेयर भी शामिल है।'

वेरिजॉन ने याहू का अधिग्रहण डिजिटल विज्ञापन के क्षेत्र में अपने परिचालन को मजबूत करने के लिए किया है।

वैश्विक मार्केट कंसलटेंसी फर्म गार्टनर के शोध निदेशक विशाल त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया, 'वैरिजॉन निश्चित रूप से याहू और एओएल दोनों कंपनियों के परिचालन को अपने हिसाब से बदलेगी ताकि इस सौदे का वह लाभ उठा सके।"

Advertisment

फोटो शेयरिंग वेबसाइट फ्लिकर और धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टंबलर याहू की दो संपत्तियां है जिसमें विकास की काफी गुंजाइश है।

त्रिपाठी ने कहा, 'वेरिजॉन के पास अब टंबलर, फ्लिकर, याहू स्पोर्ट्स और याहू न्यूज है। इस तरह से वेरिजॉन के लिए यह सौदा काफी लाभकारी प्रतीत हो रहा है।'

Source : IANS

altaba Yahoo
Advertisment
Advertisment