Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, आपके शहर में ये हैं ताजा भाव

सोना हर किसी की पसंद की धातु है. हालांकि इनकी कीमतों में रोजाना अंतर देखनो को मिलता है. खास बात यह है कि 27 फरवरी को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

सोना हर किसी की पसंद की धातु है. हालांकि इनकी कीमतों में रोजाना अंतर देखनो को मिलता है. खास बात यह है कि 27 फरवरी को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today 27 February

Gold Rate Today: सोना हर वर्ग के लिए पसंदीदा धातु है. यही नहीं बड़े मौकों जैसे शादी ब्याह या फिर कोई बड़ा फंक्शन हो तो लोग सोने से बने आभुषणों को पहनना पसंद कर करते हैं. लेकिन वक्त के साथ इस पीली धातु की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. बीते कुछ वक्त में तो सोना आम आदमी की पहुंच से ही दूर होने लगा है. यही कारण है कि लोगों रोजाना सोने की कीमतों पर नजर रखते हैं ताकि जब कीमतें गिरें तो वह खरीद सकें. इसी कड़ी में आपको बता दें कि 27 फरवरी को गोल्ड के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि अब सोने की ताजा कीमतें क्या हैं. 

Advertisment

गोल्ड के रेट हुए डाउन

गोल्ड के रेट की बात करें तो गुड रिटर्न के मुताबिक 27 फरवरी 2025 को 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की कीमत 87,380 रुपए है. जो बीते दिन के मुताबिक 440 रुपए कम है. बता दें कि 26 जनवरी को 1 तोला 24 कैरेट गोल्ड 87,820 रुपए था. ऐसे में खरीदारों के लिए गुरुवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया और लोगों को प्रति तोले 440 रुपए की गिरावट देखने को मिली. 

आपके शहर में क्या है सोने के रेट

देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो 1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड रेट चेन्नई में  8010 रुपए है. जबकि मुंबई की बात करें तो यहां भी 1 ग्राम सोने की कीमत 8010 रुपए ही है. दिल्ली में ये सोने के सबसे ज्यादा दाम दर्ज किए गए यहां पर 8025 रुपए एक ग्राम गोल्ड रेट  है. जबकि कोलकाता की बात की जाए तो यहां भी पीली धातु की कीमत 8010 रुपए ही प्रति ग्राम है. बैंगलूरु, हैदराबाद, केरल, पुणे में 8010 रुपए ही रेट है. जबकि वडोदरा और अहमदाबाद में 8015 रुपए प्रति ग्राम सोना मिल रहा है. 

कैसे खरीदें सस्ता सोना

आपका बजट इतने महंगे दाम में सोना खरीदने का नहीं है तो आप कम बजट में भी गोल्ड की पर्चेजिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको सोने के कैरेट से समझौता करना पड़ेगा. जैसे-जैसे आप गोल्ड के कैरेट में कटौती करेंगे जैसे 24 कैरेट की जगह 22,20,18,16 या फिर 14 कैरेट तक जाएंगे तो सोने की शुद्धता और रेट दोनों में अंतर देखने को मिलेगा. ऐसे में आप अपने बजट के मुताबिक कैरेट और कीमत दोनों का तालमेल बैठाकर भी गोल्ड खरीद सकते हैं. 

Business News gold rate today in chennai business news in hindi Gold price Gold Rate Today Gold Price Down
Advertisment