धनतेरस पर देशभर में चांदी ने सोने को पीछे छोड़ा, जानिए कितना बिका सोना

दिवाली से पहले आने वाले सुख-समृद्धि और आरोग्य के इस त्योहार पर लोग सोने-चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Gold Rate: सोना 328 रुपये बढ़कर 39,028 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी का भाव 748 रुपये चढ़ा

धनतेरस पर सोने की बिक्री( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)

Advertisment

पीली धातु यानी सोने की चमक हालांकि इस साल धनतेरस पर विगत वर्षो जैसी नहीं रही, फिर भी देशभर के सर्राफा बाजार में करीब 30 टन सोने की बिक्री हुई. भारत में धातुओं की खरीदारी के लिए धनतेरस को शुभ-मुहूर्त माना जाता है और दिवाली से पहले आने वाले सुख-समृद्धि और आरोग्य के इस त्योहार पर लोग सोने-चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं. मगर, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि इस साल सोने का भाव ऊंचा रहने के कारण पिछले साल के मुकाबले पीली धातु की खरीदारी करीब 25 फीसदी कम हुई.

बकौल मेहता विगत वर्षों के दौरान धनतेरस पर भारत में करीब 40 टन सोने की खरीदारी होती थी, लेकिन इस साल सोने का दाम उंचा रहने और बाजार में तरलता की कमी के कारण करीब 30 टन सोने की लिवाली रही, हालांकि कुछ दिन पहले जितनी उम्मीद की जाती थी, उससे कहीं ज्यादा खरीदारी रही. पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने का भाव घरेलू बाजार में करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊंचा है. सोना महंगा होने के कारण खरीदारी नरम रही है. 

सुरेंद्र मेहता ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल तेज रहने और भारत में महंगी धातुओं पर आयात शुल्क बढ़ जाने के कारण घरेलू सर्राफा बाजार में दाम काफी उंचा हो गया है, जबकि लोगों के पास नकदी का अभाव है. इसलिए त्योहारी सीजन के आरंभ में सोने में मांग कमजोर देखी जा रही थी, लेकिन विगत तीन-चार दिनों में खरीदारी ने जिस प्रकार जोर पकड़ा है, उससे इस धनतेरस पर सोने की लिवाली तकरीबन 30 टन रही."

यह भी पढ़ें-रिजर्व बैंक (RBI) ने सोना बिक्री की ख़बर का किया खंडन, कहा कुछ नहीं बेचा

सोने की खरीदारी का यह आंकलन वह कैसे करते हैं, इस संबंध में पूछे जाने पर मेहता ने बताया, "पूरे साल में सोने का आयात करीब 800 टन था. इसके अलावा 300 टन सोने की सालाना रिसाइक्लिंग होती है. पूरे साल में कारोबारी सत्र अगर 300 दिन माने तो एक दिन में औसत 3.66 टन सोने की खरीदारी होती है, लेकिन खरमास व पितृपक्ष के दौरान जो खरीदारी कम होती है उसकी भरपाई धनतेरस की खरीदारी से हो जाती है जब पूरे साल में सबसे ज्यादा एक दिन में महंगी धातु की खरीदारी होती है."

यह भी पढ़ें- दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading): आज शेयर, कमोडिटी बाजार में 1 घंटे की स्पेशल ट्रेडिंग

इससे पहले आठ अक्टूबर को आईएएनएस से बातचीत में मेहता ने कहा था कि "कमजोर मांग के कारण इस साल लगता है कि धनतेरस पर देशभर के सरार्फा बाजार में बमुश्किल से 20 टन सोना बिक पाएगा." केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का भी यही अनुमान है कि भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले साल के मुकाबले खरीदारी 25 फीसदी कमजोर रही है. केडिया ने हालांकि कहा कि पीएमसी बैंक में घोटाला उजागर होने के बाद बैंकिंग स्कीमों में निवेश के प्रति छोटे निवेशकों का विश्वास कम हुआ है, जिससे सोने और चांदी जैसी महंगी धातुओं में निवेश के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है.

यह भी पढ़ें-Petrol Price Today 27 Oct 2019: कहां मिल रहा है सस्ता पेट्रोल डीजल, आपको जरूर जानना चाहिए, देखें पूरी लिस्ट 

उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में सोना निवेश का बेहतर विकल्प बना हुआ है. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एंड एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, "पिछले कुछ दिनों के दौरान भारतीय करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है, जिससे घरेलू सर्राफा बाजार में महंगी धातु की मांग को सपोर्ट मिला है. हालांकि सोने में इस साल बेहतर रिटर्न मिलने से पीली धातु में निवेश मांग बढ़ी है."

यह भी पढ़ें-बिहार (Bihar) का उपचुनाव राजनीतिक दलों को सबक सिखा गया 

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हालांकि बीते सत्र में शुक्रवार को सोने का दिसंबर अनुबंध 77 रुपये की कमजोरी के साथ 38,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, लेकिन पिछले साल धनतेरस के मुकाबले भाव काफी उंचा है, जब एमसीएक्स पर सोने की कीमत 31,702 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद सोने का आयात कम करने के मकसद से नवगठित सरकार ने जुलाई में चालू वित्त वर्ष का पूर्ण बजट पेश करते हुए महंगी धातुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया, जिससे देश में सोना महंगा हो गया है.

Gold silver Dhanteras IBJA indian Festival Gold sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment