Budget 2021: अगले कुछ दिनों में सोने-चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में भारी कटौती का ऐलान किया है. बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 यानि आज पेश किया.
यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी खबर, वॉलेंटरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी लांच
सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी घटकर हुई 7.5 फीसदी
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी तीसरी बार आम बजट (Union Budget 2021-22) पेश किया. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. वित्त मंत्री ने गोल्ड-सिल्वर के ऊपर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है. मौजूदा समय में सोने-चांदी के इंपोर्ट के ऊपर 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है, जिसे अब घटाकर 7.5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया गया है.
यह भी पढ़ें: Budget 2021: गोल्ड एक्सचेंज के लिए SEBI करेगा रेगुलेटर का काम
सोने-चांदी के ऊपर 2.5 फीसदी का एग्री इंफ्रा सेस लगा
एक ओर जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी के ऊपर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में भारी कटौती का ऐलान किया है. वहीं दूसरी ओर सोने-चांदी के ऊपर 2.5 फीसदी का एग्री इंफ्रा सेस लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस (AIDC-Agriculture Infrastructure Development Cess) लगाने के बाद इंपोर्ट ड्यूटी 10.23 फीसदी के आस-पास रह सकती है. जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से लगाया गया एग्री सेस इंपोर्ट ड्यूटी के ऊपर लगेगा. बता दें कि सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से इसका फायदा आम ग्राहकों को मिलने की संभावना है.