Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार कमजोर मांग का दवाब झेल रहा है. जिसके चलते मंगलवार को बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में भी कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं और यहां भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट जारी है. मंगलवार (6 फरवरी) को सोने की कीमतों में मात्र 90 रुपये की गिरावट हुई जबकि चांदी 70 रुपये सस्ती हो गई. इसके बाद 22 कैरेट वाला सोना गिरकर 57,099 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव गिरकर 62,290 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव 70,630 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश होगा यूसीसी बिल, पूरे राज्य में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
भारतीय बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजार में भी आज गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.13 प्रतिशत यानी 81 रुपये की गिरावट के साथ 62,235 पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.13 प्रतिशत यानी 90 रुपये गिरकर 70,390 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.16 फीसदी यानी 3.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,039.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.05 प्रतिशत यानी -.01 डॉलर खिसककर 22.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Today: पहाड़ों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी, कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी
देश के प्रमुख चार महानगरों में धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में भी आज सोने की कीमतों में 90 रुपये की गिरावट आई है. यहां 22 कैरेट वाला सोना 56,898 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत यहां 62,070 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही हैं. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 80 रुपये गिरकर 70,370 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. मुंबई में सोना 90 रुपये सस्ता होकर 22 कैरेट गोल्ड 56,998 और 24 कैरेट वाला सोना 62,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 130 रुपये गिरकर 70,440 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Goa Visit: पीएम मोदी ONGC सी सरवाइवल सेंटर का करेंगे उद्घाटन, कई परियोजनाओं का देंगे तोहफा
कोलकाता में सोना 90 तो चांदी 140 रुपये सस्ती हुई है. इसके बाद यहां सोना (22 कैरेट) 56.916 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 62,090 रुपये में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव कोलकाता में गिरकर 70,340 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में सोना 90 रुपये सस्ता हुआ है. अब यहां 22 कैरेट गोल्ड 57,163 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी की कीमत 140 रुपये गिरकर 70,640 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.
HIGHLIGHTS
- भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट
- सोने-चांदी की कीमतें हुईं कम
- वैश्विक बाजार में भी सस्ती हुईं दोनों धातु
Source : News Nation Bureau