शादियों के सीजन में लोग सोने के गहने खूब खरीद रहे हैं. इसके अलावा भी लोग सोने गहने खरीद रहे हैं. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो इस कारोबारी हफ्ते में बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि कारोबारी हफ्ते में लगातार दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट आई है. मंगलवार को सोना 23 रुपये सस्ता हो होकर 48101 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ. जबकि सोमवार को सोना का भाव 48124 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. वहीं चांदी 991 रुपये सस्ता हो कर 62055 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पहले सोमवार को चांदी 63046 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 1 Dec 2021: सोने-चांदी में अब क्या करें निवेशक? देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
आपको बता दें कि इस भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48124 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47908 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44061 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36076 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28139 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 30 Nov 2021: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उठापटक, अब क्या करें निवेशक?
सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8099 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17935 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है.