चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण आर्थिक तबाही की आशंकाओं के बीच सोने (Gold) की चमक बढ़ गई है. पीली धातुओं (Yellow Metal) के प्रति निवेशकों (Investors) का आकर्षण बढ़ने से सोने का भाव शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सात साल की ऊंचाई पर चला गया, जबकि भारत में फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया. देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इधर अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार (International Market) कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,651.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जो कि फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में टूट के दिखने लगे आसार, सिंधिया को नई पार्टी बनाने की सलाह दे रहे समर्थक
निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर
कमोडिटी विशेषज्ञ और केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती रहने की आशंकाओं से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है. ऐसे में सोना उनके लिए निवेश का पसंदीदा साधन बन गया है. एमसीएक्स पर शुक्रवार को रात 10.08 बजे सोने के अप्रैल वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 504 रुपये की तेजी के साथ 42,543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.
यह भी पढ़ेंः गुजरात में जो हुआ, उसे याद रखें, BJP पार्षद ने वारिस पठान के भड़काऊ बयान का दिया जवाब
सोने की तेजी से चांदी को सपोर्ट
सोने में आई तेजी से चांदी को भी सपोर्ट मिला, एमसीएक्स पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 311 रुपये की तेजी के साथ 48,209 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 48,589 रुपये प्रति किलो तक उछला. कॉमेक्स पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 21.65 डॉलर यानी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 1,642.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,651.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला. कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 18.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.
HIGHLIGHTS
- सोने का भाव 42,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.
- इससे पहले चांदी का भाव 48,589 रुपये प्रति किलो उछला.
- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,651.85 डॉलर प्रति औंस.