Advertisment

Dhanteras 2020: धनतेरस पर पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा बिका सोना

Dhanteras 2020: आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री करीब 40 टन हुई है, जिसका मूल्य करीब 20,000 करोड़ रुपये आंका जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Dhanteras 2020

Dhanteras 2020( Photo Credit : newsnation)

Dhanteras 2020: धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर इस साल सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी से ज्यादा हुई है. आंकड़ों की बात करें तो लोगों ने करीब 20,000 करोड़ रुपये का सोना (Gold Rate Today) इस साल धनतेरस पर खरीदा है. यह आंकड़ा इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) से मिला है. आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री करीब 40 टन हुई है, जिसका मूल्य करीब 20,000 करोड़ रुपये आंका जा रहा है. आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि पिछले साल जहां तकरीबन 12,000 करोड़ रुपये का सोना बिका था, वहीं इस साल 20,000 करोड़ रुपये का बिका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: धनतेरस पर शुभ निवेश, इन पांच तरीके से करें सोने में खरीदारी

पिछले साल करीब 30 टन बिका था सोना 

मेहता ने बताया कि पिछले साल जहां करीब 30 टन सोना बिका था, वहां इस साल करीब 40 टन सोना बिका है. उन्होंने कहा कि सोने की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले परिमाण में जहां 30 से 35 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं मूल्य में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मेहता ने कहा कि इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री बढ़ने की सबसे बड़ी वजह बीते आठ महीने से आभूषणों की खरीद में कमी रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग सोन के आभूषण नहीं खरीद पाए क्योंकि बाजार बंद था और बाजार जब खुला भी तो शादी का सीजन मंदा रहा, लेकिन आगे शादी का सीजन भी है और धनतेरस सोने-चांदी की खरीदारी का शुभमुहरूत का लोगों ने इंतजार भी किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dhanteras Diwali 2020: जानिए 2010 से अबतक धनतेरस-दिवाली पर कैसा रहा सोने (Gold) का सफर

सोने का भाव 56,000 रुपये की ऊंचाई से फिसला

उन्होंने बताया कि इस बीच सोने का भाव 56,000 रुपये की ऊंचाई को छूने के बाद घट गया है और कोरोना के कारण आगे पीली तेजी की संभावना है, जिससे सोने की खरीदारी के प्रति लोगों का रुझान बना हुआ है. मेहता ने कहा कि ज्वेलर्स ने इस बार काफी लुभावने ऑफर भी दिए जिससे सोने और चांदी की खरीदारी के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. उन्होंने बताया कि इस साल धनतेरस देश में दो दिन मनाया गया, कुछ जगहों पर लोगों ने गुरुवार को ही मनाया, जिससे लोगों को खरीद के लिए ज्यादा समय मिला. आईबीजेए के अनुसार, शुक्रवार को देशभर में हाजिर बाजार में 24 कैरट शुद्धता के सोने का औसत भाव 50,849 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी) रहा, जोकि एक दिन पहले भाव 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरट शुद्धता के सोने का औसत भाव 50,645 रुपये प्रति 10 ग्राम था जोकि एक दिन पहले 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी का औसत भाव 62,700 रुपये प्रति किलो था, जोकि पिछले सत्र में 62,797 रुपये प्रति किलो था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: सोना खरीदने जा रहे हैं, यहां समझिए कैसे करें शुद्धता की पहचान

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 6.42 बजे सोने का दिसंबर एक्सपायरी अनुबंध में बीते सत्र से 325 रुपये यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 50,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 974 रुपये यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 63,713 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था. जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेटीसीआई) के प्रेसीडेंट और अहमदाबाद के कारोबारी शांतिभाई पटेल ने भी बताया कि सोने और चांदी में जोरदार लिवाली रही, हालांकि उन्होंने कहा कि चांदी की खरीदारी ज्यादा रही, क्योंकि लोग धनतेरस पर चांदी के आभूषण से ज्यादा कहीं बर्तन खरीदते हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली और धनतेरस के दौरान सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Advertisment

डॉलर में कमजोरी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने को सपोर्ट: अजय केडिया

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सोने में लोगों ने अगस्त में एमसीएक्स पर 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव देखा है और इस समय 50,000-51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव चल रहा है. वहीं, चांदी का भाव सात अगस्त को रिकॉर्ड 77,949 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि इस समय 63,000-64,000 रुपये प्रति किलो का भाव है, इसलिए गिरावट पर लिवाली बढ़ी है. उन्होंने कहा कि डॉलर में कमजोरी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने को सपोर्ट मिल रहा है.

एमपी-उपचुनाव-2020 सोना चांदी रेट सोना चांदी का भाव Dhanteras Gold Jewellery Offer 2020 Dhanteras Gold Offer 2020 Dhanteras 2020 gold jewellery jewellers गोल्ड रेट टुडे Diwali Gold Target धनतेरस गोल्ड ज्वैलरी
Advertisment
Advertisment