Advertisment

Dhanteras Diwali 2020: जानिए 2010 से अबतक धनतेरस-दिवाली पर कैसा रहा सोने (Gold) का सफर

Dhanteras Diwali 2020: 2010 में धनतेरस-दिवाली के दौरान सोने ने करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया था. इसके अलावा 2011 में सोने ने निवेशकों को रिकॉर्ड करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Dhanteras Diwali 2020

Dhanteras Diwali 2020( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Dhanteras Diwali 2020: 2010 से अबतक धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने (Gold Price Today) के दाम में भारी उठापटक देखने को मिला है. 2010 में धनतेरस-दिवाली के दौरान सोने ने करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया था. इसके अलावा 2011 में सोने ने निवेशकों को रिकॉर्ड करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया था. वहीं इस साल मौजूदा धनतेरस और दिवाली में 2019 के मुकाबले सोने ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: सोना खरीदने जा रहे हैं, यहां समझिए कैसे करें शुद्धता की पहचान

गौरतलब है कि धनतेरस के मौके पर सोने की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. दरअसल, धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन ज्वैलरी खरीदने से आपका जीवन खुशहाल और सुखमय होता है.

2010 से अबतक धनतेरस-दिवाली पर सोने में रिटर्न

तारीख भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम) रिटर्न (प्रतिशत)
नवंबर 2010  19,878 25.42
अक्टूबर 2011 27,359 37.63
नवंबर 2012 31,719 15.94
नवंबर 2013  29,871 -5.83
अक्टूबर 2014 27,120   -9.21
नवंबर 2015  25,490  -6.01
अक्टूबर 2016 29,950  17.50
अक्टूबर 2017 29,679 -0.90
नवंबर 2018  31,589 6.44
अक्टूबर 2019 38,352 21.41
नवंबर 2020   50,501  30

 

धनतेरस गोल्ड ज्वैलरी Gold Silver Rate Today गोल्ड प्राइस टुडे धनतेरस गोल्ड ज्वैलरी Dhanteras 2020 Dhanteras Gold Offer 2020 Dhanteras Gold Jewellery Offer 2020 Dhanteras 2020 Right Date Dhanteras Diwali 2020 सोना-चांदी रेट
Advertisment
Advertisment
Advertisment