Dhanteras Diwali 2020: पिछले 1 साल में चांदी ने दिया रिकॉर्ड 35.50 फीसदी का रिटर्न

Dhanteras Diwali 2020: जानकारों का कहना है कि पिछले साल 2019 में धनतेरस के दौरान चांदी में 21.5 फीसदी का रिटर्न मिला था. उस समय चांदी का भाव 46,491 रुपये के करीब चल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Silver Rate Today

चांदी (Silver Rate Today)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Dhanteras Diwali 2020: पिछले धनतेरस से इस साल 2020 में धनतेरस में चांदी (Silver Rate Today) में भारी उछाल देखने को मिला है. एक साल में चांदी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. निवेशकों ने इस दौरान चांदी में करीब 35.50 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है. मौजूदा समय में चांदी का भाव 63 हजार रुपये  प्रति किलोग्राम के आस-पास चल रहा है. जानकारों का कहना है कि पिछले साल 2019 में धनतेरस के दौरान चांदी में 21.5 फीसदी का रिटर्न मिला था. उस समय चांदी का भाव 46,491 रुपये के करीब चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: धनतेरस पर शुभ निवेश, इन पांच तरीके से करें सोने में खरीदारी

2018 में चांदी ने दिया 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न 
वहीं अगर 2018 में धनतेरस के दौरान की बात करें तो उस समय चांदी में निगेटिव रिटर्न मिला था. चांदी का भाव 2018 में 4 फीसदी के निगेटिव रिटर्न के साथ 38,257 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया था. बता दें कि 2010 से अबतक धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने (Gold Price Today) के दाम में भारी उठापटक देखने को मिला है. 2010 में धनतेरस-दिवाली के दौरान सोने ने करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया था. 

यह भी पढ़ें: Dhanteras Diwali 2020: जानिए 2010 से अबतक धनतेरस-दिवाली पर कैसा रहा सोने (Gold) का सफर

इसके अलावा 2011 में सोने ने निवेशकों को रिकॉर्ड करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया था. वहीं इस साल मौजूदा धनतेरस और दिवाली में 2019 के मुकाबले सोने ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि धनतेरस के मौके पर सोने की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. दरअसल, धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन ज्वैलरी खरीदने से आपका जीवन खुशहाल और सुखमय होता है.

धनतेरस Gold Silver Rate Today Silver rate today लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज चांदी प्राइस टुडे सोना चांदी धनतेरस गोल्ड ज्वैलरी Dhanteras Gold Offer 2020 चांदी रेट टुडे Dhanteras Diwali 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment