Gems And Jewellery Exports Latest News: चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही यानी अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान भारत के रत्न एवं आभूषण के निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 71 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. वर्ष 2020 की समान अवधि के 16.9 बिलियन डॉलर की तुलना में इस अवधि में 28.9 बिलियन डॉलर का निर्यात दर्ज किया गया है. कोविड महामारी का प्रकोप शुरु होने से पहले रत्न एवं आभूषण सेक्टर ने अप्रैल-दिसंबर 2019 में अर्जित 28.0 बिलियन डॉलर का निर्यात दर्ज किया था. बता दें कि सिर्फ दिसंबर, 2021 में ही, भारत ने 2.99 बिलियन डॉलर के बराबर के रत्न एवं आभूषण का निर्यात किया जो दिसंबर, 2020 के 2.57 बिलियन डॉलर की तुलना में 16.38 प्रतिशत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: किस वित्त मंत्री ने कुछ ही मिनट में पेश कर दिया था Budget, सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया था?
चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान पहले ही 28.9 बिलियन डॉलर के बराबर के रत्न एवं आभूषण के निर्यात के साथ, इसने पिछले वित्त वर्ष ( अप्रैल 2020 -मार्च 2021) के दौरान दर्ज 26.02 बिलियन डॉलर का निर्यात पार कर लिया है और इसके वित्त वर्ष ( अप्रैल 2019 -मार्च 2020) के दौरान अर्जित 35.89 बिलियन डॉलर की पिछली ऊंचाई से आगे निकलने की उम्मीद है. रत्न एवं आभूषण सेक्टर की हिस्सेदारी अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान भारत के समस्त निर्यात बास्केट में 9.6 प्रतिशत से अधिक रही जो तीसरा सबसे बड़ी कमोडिटी हिस्सेदारी (इंजीनियरिंग की पहली तथा पेट्रोलियम उत्पादों की दूसरी) है.
यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, आज टाटा ग्रुप की हो जाएगी Air India
रत्न एवं आभूषण उद्योग भारत के कुल जीडीपी में लगभग 7 प्रतिशत का योगदान देता है और यह 50 लाख से अधिक सबसे कुशल तथा अर्ध-कुशल श्रमिकों को रोजगार देता है. गुजरात के सूरत शहर में 450 से अधिक संगठित आभूषण विनिर्माता, आयातक तथा निर्यातक स्थित हैं जो इसे विश्व का आभूषण विनिर्माण हब बना देता है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने रत्न एवं आभूषण सेक्टर को निर्यात संवर्धन के लिए एक फोकस क्षेत्र के रूप में घोषित किया है. -इनपुट पीआईबी
HIGHLIGHTS
- अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान 28.9 बिलियन डॉलर का निर्यात दर्ज किया गया
- रत्न एवं आभूषण उद्योग भारत के कुल जीडीपी में करीब 7 प्रतिशत का योगदान देता है