रत्न एवं आभूषणों का निर्यात (Gems And Jewellery Export) जनवरी महीने में 8.45 प्रतिशत घटकर 21,146.59 करोड़ रुपये रह गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी-GJEPC) ने यह जानकारी दी. वहीं अप्रैल, 2019 से जनवरी, 2020 के दौरान रत्न एवं आभूषण निर्यात 4.78 प्रतिशत घटकर 2,16,076.06 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दस माह में यह 2,26,933.91 करोड़ रुपये रहा था.
यह भी पढ़ें: सीतारमण ने आंकड़ों में हेराफेरी के आरोपों को किया खारिज, रक्षा बजट पर चिदंबरम को आड़े हाथों लिया
तराशे और पालिश हीरों का एक्सपोर्ट भी घटा
इसी तरह जनवरी में तराशे और पालिश हीरों (CPD) का निर्यात 4.92 प्रतिशत घटकर 11,757.08 करोड़ रुपये पर आ गया. इससे पिछले साल इसी महीने में यह 12,365.89 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले दस माह में तराशे और पालिश हीरों का निर्यात 16.04 प्रतिशत घटकर 1,14,982.97 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,36,941.69 करोड़ रुपये पर रहा था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, जानिए एक्सपर्ट का नजरिया
गोल्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 2.21 फीसदी की गिरावट
वहीं जनवरी में सोने के आभूषणों का निर्यात 2.21 प्रतिशत घटकर 6,337.12 करोड़ रुपये रह गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 6,480.26 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था. हालांकि, चालू वित्त के पहले दस माह में सोने के आभूषणों का निर्यात 5.33 प्रतिशत बढ़कर 71,981.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 68,340.74 करोड़ रुपये रहा था.