Gold Price Today (Photo Credit: Social Media)
New Delhi:
Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में मंदी देखने को मिली और सोने-चांदी ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. जहां सोने की कीमत में 40 रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी की कीमत 110 रुपये प्रति किग्रा कम हो गई. इसी के साथ देश में सोने (22 कैरेट) की कीमत गिरकर 54,258 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब इस खतरनाक बीमारी ने दी दुनिया में दस्तक, WHO ने जारी किया अलर्ट
जबकि 24 कैरेट वाला सोना 59,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव भारत में 73,240 रुपये प्रति किग्रा हो गया. वहीं मल्की कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना 0.08 फीसदी यानी 46 रुपये की गिरावट के साथ 58,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.13 फीसदी यानी 98 रुपये की गिरावट के साथ 73,239 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है.
प्रमुख चार महानगरों में ये है सोने-चांदी की कीमत
दिल्ली में गिरावट के बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,056 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 58,970 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव दिल्ली में 72,970 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 54,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. तो 24 कैरेट वाला सोना 59,080 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि मुंबई में चांदी की कीमत 73,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की आज जयपुर में जनसभा, पहली बार महिलाएं संभालेंगी सभा की कमान
कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 54,083 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,000 रुपये में दस ग्राम मिल रहा है. चांदी की कीमत कोलकाता में 73,000 रुपये किलोग्राम हो गई है. जबकि चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,313 तो 24 कैरेट वाला सोना 59,250 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 73,310 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.