Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी उछाल बना हुआ है. हरियाली तीज के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिल रहा है. इससे पहले मंगलवार को भी सर्राफा बाजार में तेजी का दौर जारी रहा था. हालांकि पिछले सप्ताह बाजार में गिरावट के चलते जमकर खरीदारी हुई. अब बाजार एक बार फिर से चढ़ने लगा है.
बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सोने की कीमत सिर्फ 10 रुपये चांदी 190 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 63,296 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,050 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है. जबकि चांदी का भाव 80,080 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका, अहम सुविधा के नियमों में हुआ बदलाव
MCX सोने-चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल यहां सोना 0.02 प्रतिशत यानी 10 रुपये चढ़कर 68,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.24 फीसदी यानी 188 रुपये के उछाल के साथ 79,811 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 972 और निफ्टी में 300 अंक का उछाल, इन शेयरों में आई चमक
विदेशी बाजार में क्या है भाव?
जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी दोनों धातुओं की कीमतों में आज तेजी बनी हुई है. यहां सोना 0.02 प्रतिशत यानी 0.60 डॉलर चढ़कर 2,432.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.42 प्रतिशत यानी 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 27.33 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: जेलों से फरार 'खूंखार', भारत में घुसपैठ का खतरा, झारखंड सीमा सील!
चारों प्रमुख महानगरों में धातुओं के दाम
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का भाव 63,058 तो 24 कैरेट गोल्ड 68,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 79,780 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 63,177 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 68,920 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी 79,840 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case Updates: आज होगी नए मंदिर निर्माण से जुड़े मामले की सुनवाई, मुख्य गुंबद के नीचे ASI जांच की मांग
उधर कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,085 तो 24 कैरेट सोने का भाव 68,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी 79,730 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 63,360 तो 24 कैरेट गोल्ड 69,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 80,070 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.